विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2016

जब दिल्‍ली मेट्रो में एक महिला ने कुल्‍हाड़ी से दूसरी महिला यात्री पर किया वार करने का प्रयास...

जब दिल्‍ली मेट्रो में एक महिला ने कुल्‍हाड़ी से दूसरी महिला यात्री पर किया वार करने का प्रयास...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा में एक बड़ी चूक में एक महिला मेट्रो की बोगी में कुल्हाड़ी ले जाने में सफल रही और उसने एक अन्य महिला यात्री पर हमला करने का प्रयास किया.

दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने इस महिला को कुल्हाड़ी ले जाने की अनुमति देने के लिए ड्यूटी में कथित लापरवाही बरतने वाले जवान को निलंबित कर दिया और इस मामले में जांच का आदेश दिया है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह घटना गुरुवार शाम सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन पर घटी. 65 वर्षीय महिला ने कोच के भीतर एक अन्य महिला यात्री पर कुल्हाड़ी चलाने का प्रयास किया. इस महिला के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी.

जब इस महिला ने हौज खास मेट्रो स्टेशन में प्रवेश किया तो सीआईएसएफ के जवान द्वारा एक्स-रे स्कैनिंग के दौरान उसके बैग में कुल्हाड़ी होने का पता चला. हालांकि उस जवान ने कुल्हाड़ी छोटी होने के कारण उसे ले जाने की अनुमति दे दी. उस महिला ने कहा था कि वह एक गरीब श्रमिक है और इस तरह की वस्तुओं का इस्तेमाल छोटे-मोटे कामों में करती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली मेट्रो, कुल्हाड़ी, महिला यात्री, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन, हौज खास मेट्रो स्टेशन, Delhi Metro, Delhi Metro Axe Attack, Woman Passenger, CISF, Sultanpur Metro Station, Hauz Khas Metro Station, Axe Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com