विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

लाभ का पद : स्‍पीकर रामनिवास गोयल बोले, 'मैं किसी दूसरे पद पर नहीं, चुनाव आयोग ने नोटिस कैसे भेजा'

लाभ का पद : स्‍पीकर रामनिवास गोयल बोले, 'मैं किसी दूसरे पद पर नहीं, चुनाव आयोग ने नोटिस कैसे भेजा'
स्‍पीकर रामनिवास गोयल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: लाभ का पद मामले में दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल का चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. गोयल ने बुधवार को कहा कि 'मैं किसी रोगी कल्याण समिति का अध्यक्ष नहीं हूं. मैं संवैधानिक पद पर बैठा हूं, किसी दूसरे पद पर नहीं हूं, फिर चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस कैसे भेज दिया.'

उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग बताए कि आखिरकार इस शिकायत की वैधता क्‍या है. गौरतलब है कि बुधवार को चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के 27 विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया था. आप सरकार के दौरान बनाई गई रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष पद पर तैनात किए गए 27 विधायकों को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है.

सूत्रों के अनुसार रोगी कल्याण समिति एक एनजीओ की तरह काम करती है जो कि अस्पतालों के प्रबंधन से जुड़ी है. इसमें इलाके के सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में विधायकों को 11 नवंबर तक जवाब देना है. इन 27 विधायकों में 10 विधायक वे भी हैं जो संसदीय सचिव के मामले में पहले से ही लाभ के पद के मुद्दे पर मुश्किल में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली विधानसभा, स्‍पीकर, रामनिवास गोयल, चुनाव आयोग, लाभ का पद, संवैधानिक पद, Delhi Assembly, Speaker, Ram Niwas Goyal, Election Commision, Office Of Profit, Constitutional Post
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com