विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

ऑड डे पर काटा गया ऑड नंबर की गाड़ी का चालान, जुर्माने के 2000 रु. होंगे वापस

ऑड डे पर काटा गया ऑड नंबर की गाड़ी का चालान, जुर्माने के 2000 रु. होंगे वापस
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: ऑड डे पर ऑड नंबर की गाड़ी का चालान - हो सकता विश्वास करने में आपको कुछ वक्त लगे या फिर भरोसा ना भी हो लेकिन यह पक्की ख़बर है जिसकी रिपोर्टिंग एनडीटीवी इंडिया ने 21 तारीख को की थी। यही नहीं जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय को भी दी थी। पहले तो मंत्री जी ने जांच के आदेश दिए और अब जांच के नतीजे आने के बाद परिवहन विभाग के उस कर्मचारी को ऑड इवन की ड्यूटी से हटा दिया गया है।

चालान गलत काटा गया
गोपाल राय ने बताया कि जांच के दौरान साफ हो गया कि चालान गलत काटा गया। लिहाजा इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के उस कर्मचारी को ऑड ईवन की ड्यूटी से हटा दिया गया है और साथ ही इस बात के भी आदेश दिए गए हैं कि जिस व्यक्ति से 2000 रुपये लिए गए उसे रकम लौटाई जाए।

यह घटना 19 अप्रैल की है जब ऑड डे पर UK 04S - 9805 नंबर की गाड़ी का चालान महारानी बाग से डीएनडी के रास्ते पर काट दिया गया। दलील दी गई कि सब ठीक है लेकिन गाड़ी उत्तराखंड की है, डीज़ल की है जो कि सीएनजी की होनी चाहिए थी। तू तू - मैं मैं के दौरान परिवहन विभाग के चालान काटने वाले कर्मचारी का वीडियो बना लिया गया जिसमें उसकी नासमझी और अड़ियल रवैया साफ तौर पर दिखा। गाजियाबाद में रहने वाले करन गुप्ता को मजबूरन 2000 रुपये भरने पड़े।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड ईवन दिल्ली, गाड़ी का चालान, दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय, Odd Even 2, Challans In Odd Even Scheme, Delhi Transport Minister Gopal Rai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com