विज्ञापन

दिल्ली में स्टील के कचरे से भरे जायेंगे सड़कों के गड्ढे, आज होगा लाइव डेमो

केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीएसआइआर) आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री पीडब्ल्यूडी जीएनसीटी प्रवेश वर्मा की मौजूदगी में दिल्ली सचिवालय के पास तत्काल गड्ढों की मरम्मत तकनीक 'इकोफिक्स' का लाइव डेमो कर रहा है.

दिल्ली में स्टील के कचरे से भरे जायेंगे सड़कों के गड्ढे, आज होगा लाइव डेमो
अब वेस्‍ट स्‍टील मटेरियल से बनेंगी देश की सड़कें
नई दिल्‍ली:

कल्‍पना कीजिए दिल्‍ली की सड़कों पर मौजूद गड्ढे कुछ ही समय में भर जाएं. गड्ढे भरने से पहले उनसे पानी निकालने की जरूरत भी न पड़े! आपको अभी ये सिर्फ कल्‍पना लग रही होगी, लेकिन जल्‍द ही ऐसी ही तकनीक से दिल्‍ली के गड्ढे भरने की योजना दिल्‍ली की बीजेपी सरकार बना रही है. इस तकनीक का नाम है 'इकोफिक्‍स', जिसमें स्‍टील वेस्‍ट मटेरियल से सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे. इस तकनीक का आज दिल्‍ली की सड़कों पर डेमो होने जा रहा है.   

आज केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीएसआइआर) की सीआरआरआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री पीडब्ल्यूडी जीएनसीटी प्रवेश वर्मा की मौजूदगी में दिल्ली सचिवालय के पास तत्काल गड्ढों की मरम्मत तकनीक 'इकोफिक्स' का लाइव डेमो कर रहा है. यह तकनीक प्रोसेस्ड स्टील स्लैग एग्रीगेट्स पर आधारित है और बिना किसी डीवाटरिंग (पानी निकाले बिना) की आवश्यकता के पानी से भरे गड्ढों की मरम्मत कर सकती है. तकनीकी का डेमो दोपहर 1 बजे शुरू होगा. 

इस नई तकनीक के जरिए केंद्र सरकार की सड़क गति योजना को और स्‍पीड म‍िलेगी. इसके अलावा देश में पीएम मोदी के विजन को भी आगे बढ़ाया जा सकेगा. इससे बुनियादी ढांचे को तेजी से विकसित किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें :- दिल्ली की सड़कों में बदलाव की तैयारी, मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: