नई दिल्ली:
आए दिन कामकाज करने के अपने तरीके को लेकर विपक्षी दलों की ओर से आलोचना झेलने वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने अपनी छवि सुधारने के लिए एक पीआर एजेंसी की सेवाएं लेने का फैसला किया है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि परफेक्ट रिलेशंस को हमने हायर किया है और उसको नॉमिनल फीस मिलेगी। बताया जा रहा है कि परफेक्ट रिलेशंस नामक यह पीआर फर्म न सिर्फ मीडिया में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर नज़र रखेगी, बल्कि आउटडोर पब्लिसिटी, होर्डिंग, पोस्टर, बैनर के अलावा 'आप' सरकार की ओर से प्रेस को दी जाने वाली ख़बरों की तादाद भी बढ़ाएगी।
सूत्रों ने बताया है कि परफेक्ट रिलेशन्स का चुनाव कुल पांच कंपनियों में से किया गया है, जिन्होंने चार महीने पहले सूचना एवं प्रचार विभाग द्वारा मांगे जाने पर टेंडर भरे थे। वर्ष 2016-17 के बजट में विभाग के लिए आवंटित 200 करोड़ रुपये की रकम में से ही परफेक्ट रिलेशन्स को भुगतान किया जाएगा। फिलहाल इस कंपनी को देने के लिए सालाना दो-तीन करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
सरकार के सूत्रों के मुताबिक, पीआर कंपनी की सेवाएं लिया जाना बेहद ज़रूरी हो गया था, क्योंकि सभी सरकारी विभागों के अलावा उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्य के अन्य मंत्रियों तथा विधानसभा का कामकाज संभालने के लिए विभाग में काफी कम लोग हैं, और पीआर फर्म की मदद से सरकार का सूचना और प्रचार विभाग भी प्रोफेशनल तरीके से काम कर पाएगा।
अब यह फर्म सभी विभागों से संपर्क बनाकर रखेगी, और सभी नीतियों, फैसलों और अन्य घटनाओं का रिकॉर्ड रखेगी, ताकि विज्ञापनों को तैयार करते समय उनसे मदद ली जा सके। मीडिया में ख़बरों का फ्लो बढ़ाने के साथ-साथ परफेक्ट रिलेशन्स की टीम सोशल मीडिया पर भी नज़र रखेगी।
राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि परफेक्ट रिलेशंस को हमने हायर किया है और उसको नॉमिनल फीस मिलेगी। बताया जा रहा है कि परफेक्ट रिलेशंस नामक यह पीआर फर्म न सिर्फ मीडिया में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर नज़र रखेगी, बल्कि आउटडोर पब्लिसिटी, होर्डिंग, पोस्टर, बैनर के अलावा 'आप' सरकार की ओर से प्रेस को दी जाने वाली ख़बरों की तादाद भी बढ़ाएगी।
सूत्रों ने बताया है कि परफेक्ट रिलेशन्स का चुनाव कुल पांच कंपनियों में से किया गया है, जिन्होंने चार महीने पहले सूचना एवं प्रचार विभाग द्वारा मांगे जाने पर टेंडर भरे थे। वर्ष 2016-17 के बजट में विभाग के लिए आवंटित 200 करोड़ रुपये की रकम में से ही परफेक्ट रिलेशन्स को भुगतान किया जाएगा। फिलहाल इस कंपनी को देने के लिए सालाना दो-तीन करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
सरकार के सूत्रों के मुताबिक, पीआर कंपनी की सेवाएं लिया जाना बेहद ज़रूरी हो गया था, क्योंकि सभी सरकारी विभागों के अलावा उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्य के अन्य मंत्रियों तथा विधानसभा का कामकाज संभालने के लिए विभाग में काफी कम लोग हैं, और पीआर फर्म की मदद से सरकार का सूचना और प्रचार विभाग भी प्रोफेशनल तरीके से काम कर पाएगा।
अब यह फर्म सभी विभागों से संपर्क बनाकर रखेगी, और सभी नीतियों, फैसलों और अन्य घटनाओं का रिकॉर्ड रखेगी, ताकि विज्ञापनों को तैयार करते समय उनसे मदद ली जा सके। मीडिया में ख़बरों का फ्लो बढ़ाने के साथ-साथ परफेक्ट रिलेशन्स की टीम सोशल मीडिया पर भी नज़र रखेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं