नई दिल्ली: 
                                        राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हूमायुं का मकबरा, गांधी दर्शन, इस्कॉन मंदिर और जूलॉजिकल पार्क के लिए जिम्मेदार प्रशासन को परिसरों में लार्वा पनपने के कारण एसडीएमसी ने अपने डेंगू रोधी अभियान के तहत नोटिस जारी किया है।
एसडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम की लार्वा की जांच करने वाली टीम के जांचकर्ताओं और निगरानीकर्ताओं ने निगम के क्षेत्र में विभिन्न स्मारकों और पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया और चार पर्यटन जगहों पर लार्वा पाया, जिसके बाद संबंधित प्रशासनों को नोटिस जारी किया गया।
उन्होंने कहा, 'उन्होंने नौ ऐतिहासिक, पर्यटक और धार्मिक जगहों का निरीक्षण किया, जहां काफी लोग आते जाते हैं। एडीज मच्छरों के लार्वा को तलाशने के लिए जांच की गई। गांधी दर्शन, हूमायुं का मकबरा, इस्कॉन मंदिर और जूलॉजिकल पार्क में लार्वा मिलने पर एसडीएमसी के लोक स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है।' उन्होंने कहा कि कुतुब मीनार, छत्तरपुर मंदिर, जहाज महल और लोटस टेंपल में लार्वा नहीं मिला।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
                                                                        
                                    
                                एसडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम की लार्वा की जांच करने वाली टीम के जांचकर्ताओं और निगरानीकर्ताओं ने निगम के क्षेत्र में विभिन्न स्मारकों और पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया और चार पर्यटन जगहों पर लार्वा पाया, जिसके बाद संबंधित प्रशासनों को नोटिस जारी किया गया।
उन्होंने कहा, 'उन्होंने नौ ऐतिहासिक, पर्यटक और धार्मिक जगहों का निरीक्षण किया, जहां काफी लोग आते जाते हैं। एडीज मच्छरों के लार्वा को तलाशने के लिए जांच की गई। गांधी दर्शन, हूमायुं का मकबरा, इस्कॉन मंदिर और जूलॉजिकल पार्क में लार्वा मिलने पर एसडीएमसी के लोक स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है।' उन्होंने कहा कि कुतुब मीनार, छत्तरपुर मंदिर, जहाज महल और लोटस टेंपल में लार्वा नहीं मिला।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        दिल्ली, हूमायुं का मकबरा, गांधी दर्शन, इस्कॉन मंदिर, जूलॉजिकल पार्क, लार्वा, एसडीएमसी, डेंगू रोधी अभियान, Humayun's Tomb, ISKCON Temple, Mosquito-breeding, Notices, Delhi, Gandhi Darshan, SDMC, Dengue