विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

बच्चों और बुजुर्गों को मुफ्त मास्क मुहैया कराने का आदेश दे एनजीटी : याचिका

बच्चों और बुजुर्गों को मुफ्त मास्क मुहैया कराने का आदेश दे एनजीटी : याचिका
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: धुंध और धुएं की मोटी चादर के असर से खुद को बचाने की खातिर दिल्ली की दुकानों पर मास्क खरीदने के लिए लग रही लोगों की कतारों के बीच एक वकील ने आज राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में अर्जी दाखिल कर स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क मास्क मुहैया कराने का आदेश पारित करने की मांग की.

याचिकाकर्ता वर्धमान कौशिक ने एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष अर्जी दाखिल कर कहा कि दिल्ली के लोग बड़े पैमाने पर वायु प्रदूषण की चपेट में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा प्रभावित तबका स्कूली बच्च्चों का है. कौशिक ने अपनी अर्जी में दलील दी कि चूंकि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण पर एनजीटी के आदेशों को अमल में लाने में नाकाम रही है, इसलिए उसे नि:शुल्क मास्क मुहैया कराए जाने चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में प्रदूषण, एनजीटी, मास्क, याचिका, Pollution In Delhi, NGT, Delhi Government, Mask, Petition, दिल्ली सरकार