दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बेहद रहस्मय तरीके से शुक्रवार को शमशान घाट में दफनाई गई नवजात बच्ची का शव कब्र से गायब हो गया. शनिवार सुबह परिजन शमशान घाट पहुंचे तो बच्ची का शव कब्र में न पाकर उनके होश उड़ गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. परिजनों ने शमशान घाट के ही एक कर्मचारी पर शव को गायब करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी कर्मचारी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
सोची समझी रणनीति से बनेगा भारत पांच हजार अरब डालर वाली अर्थव्यवस्था: मनमोहन सिंह
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सतीश सरदाना ने बताया कि वह परिवार के साथ जनकपुरी में रहते हैं. उनके परिवार में बेटा संकेत सरदाना, बहू रितिका सरदाना व अन्य सदस्य हैं. दो सितंबर को उनकी बहू ने जनकपुरी के एक प्राइवेट अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था. अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. नवजात को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार दोपहर 3.00 बजे उसकी मौत हो गई. परिवार बच्ची का शव लेकर वजीराबाद स्थित शमशान घाट आ गया. यहां पंडित के कहने पर परिवार ने शुक्रवार शाम बच्ची को कब्र खोदकर दफना दिया. कब्र पर एक पौधा भी लगा दिया गया.
यूपी: कोचिंग जा रही 14 वर्षीय छात्रा को जबरन कार में बिठाया, 2 घंटों तक करते रहे अश्लील हरकत
परिवार शनिवार सुबह धार्मिक क्रियाकलाप के लिए शमशान घाट पहुंचा तो कब्र से पौधा उखड़ा हुआ था. कब्र से बच्ची का शव भी गायब था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जनाकारी मिलते ही शास्त्री पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शमशान घाट के कर्मचारी ने उन्हें शाम के समय ही कब्र में बच्ची को दफनाने के लिए दबाव दिया था. परिवार ने शव के साथ नमक डालने की बात की थी तो आरोपी ने नमक भी डालने के लिए मना कर दिया था.
परिजनों ने उसी पर शक जताया. परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपी ने तंत्रमंत्र करने के लिए बच्ची के शव गायब किया. उधर पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन जारी है. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
VIDEO: फर्जी कॉल सेंटर चलाकर करोड़ों की ठगी करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं