विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2017

जिंदा बच्चे को बताया मृत : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, दोषी पाए जाने पर रद्द हो सकता है अस्पताल का लाइसेंस

जिंदा बच्चे को मृत बताने वाले दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार धरने पर बैठ गया है.

जिंदा बच्चे को बताया मृत : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, दोषी पाए जाने पर रद्द हो सकता है अस्पताल का लाइसेंस
मैक्स अस्पताल पर भारी लापरवाही का आरोप लगा है
नई दिल्ली: जिंदा बच्चे को मृत बताने वाले दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार धरने पर बैठ गया है. गौरतलब है कि शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल द्वारा 2 जुड़वां बच्चों को प्रीमैच्योर डिलीवरी यानि समय से पहले हुई डिलीवरी के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया, लेकिन इनमें से एक बच्चे के शरीर में हरकत होने के बाद उसे जिंदा पाकर परिवार ने मैक्स अस्पताल पर भारी लापरवाही का आरोप लगाया. अब केंद्र से लेकर दिल्ली सरकार इस मामले को लेकर हरकत में हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जरूरत पड़ने पर अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की भी बात कही है.

यह भी पढे़ं : पति के ऑपरेशन के लिए नहीं कर सकी ब्लड का इंतजाम, तो डॉक्टर ने कर दी चप्पल से पिटाई

दिल्ली सरकार ने 'आपराधिक लापरवाही' की जांच के आदेश दे दिए हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने भी मामले का संज्ञान लिया है और इसकी जांच करने का निर्णय किया है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त घटना के सिलसिले में जांच होगी और 72 घंटे के अंदर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी और एक हफ्ते के अंदर अंतिम रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

VIDEO : अस्पताल की बड़ी लापरवाही, जिंदा बच्चे को बताया मृत
वहीं इस घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि उन्होंने दिल्ली सरकार को मामले में गौर करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com