विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

दिल्ली : नेशनल बॉक्सर बन गया अपराधी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली : नेशनल बॉक्सर बन गया अपराधी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में बॉक्सर दीपक।
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक नेशनल बॉक्सर दीपक को गिरफ्तार किया है. बीस साल का दीपक सोनीपत के गुम्मड़ गांव का रहने वाला है. दीपक ने 2011 से 2014 के बीच कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चेम्पियनशिप खेलीं और नेशनल लेवल पर भी कई मेडल जीते. वर्ष 2014 में वह हरियाणा का बेस्ट बॉक्सर घोषित हुआ.

लूट की कई वारदातें कीं
वर्ष 2014 में दीपक अपराध की दुनिया में तब दाखिल हुआ. बताया जाता है कि उसका एक साथी से झगड़ा हो गया और मामला दर्ज हुआ तो वह खेल की दुनिया छोड़कर क्राइम की दुनिया में आ गया. इसके बाद उसने लूट की वारदातों को ताबड़तोड़ अंजाम दिया.

कुख्यात अपराधी को छुड़ाया
चार दिन पहले दिल्ली-हरियाणा के एक कुख्यात अपराधी को दिल्ली से नरवाना कोर्ट ले जाते वक्त दस लोगों ने पुलिस टीम की आंखों में मिर्ची डालकर अपराधी जितेंद्र गोगी को छुड़वा लिया साथ में पुलिस के हथियार भी लूट ले गए. क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक अपने अपराधी साथी को छुड़ाने आए दस अपराधियों में दीपक भी शामिल था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक इनपुट के बाद हरियाणा में गनौर से दीपक बॉक्सर को पकड़ लिया.

बहादुरगढ़ और बवाना में कई मामले दर्ज
पुलिस दीपक से उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक बहादुरगढ़ और बवाना में पहले से दीपक  पर मामले दर्ज थे और दिल्ली व हरियाणा पुलिस को लंबे वक्त से इसकी तलाश थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बॉक्सर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस, Delhi, Boxer Arrested, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com