विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

बर्ड फ्लू से दिल्ली में 70 से ज्यादा पक्षियों की मौत, एक और पार्क बंद किया गया

बर्ड फ्लू से दिल्ली में 70 से ज्यादा पक्षियों की मौत, एक और पार्क बंद किया गया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली में बर्ड फ्लू के चलते अब तक 70 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को पश्चिम विहार के सेंट्रल पार्क में दो पक्षियों की मौत के बाद इस पार्क को भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इससे पहले चिड़ियाघर, डीयर पार्क, शक्ति स्थल को आम लोगों के लिए बंद किया जा चुका है.

विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि डीडीए के सेंटल पार्क में 2 पक्षियों की मौत हुई, जबकि शक्ति स्थल पर 1 पक्षी की मौत हुई. शुक्रवार को कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक बुलाई थी. अभी और सतर्कता बरतने की जरूरत है.

उन्होंने बताया, वाटर बॉडीज वाली सभी एजेंसियों को पार्क को अनिवार्य ऐक्शन प्लान दिया गया है. अगर वो उसका पालन नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी. मॉनिटरिंग के लिए 22 टीमें उतार रहे हैं.

गोपाल राय ने कहा, एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया गया है. जिस पर वाटर बॉडीज वाली एजेंसियां एक्शन टेकन की फोटो डालेंगे. पश्चिम विहार के सेंटल पार्क को भी बंद करने का फैसला किया गया है.

केंद्र सरकार की बैठक में भी तय हुआ था कि हालात सामान्य होने तक चिड़ियाघर, डीयर पार्क, शक्ति स्थल और सेंट्रल पार्क पश्चिम विहार को बंद रखा जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, बर्ड फ्लू, सेंट्रल पार्क, पश्चिम विहार, चिड़ियाघर, डीयर पार्क, शक्ति स्थल, Bird Flu, People, Central Park, Delhi, Pashchim Vihar, Dear Park, Delhi Zoo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com