विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2020

दिल्ली में आने वाले दिनों में और ICU की जरूरत हो सकती है: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार के पार पहुंच गया है.

दिल्ली में आने वाले दिनों में और ICU की जरूरत हो सकती है: अरविंद केजरीवाल
''आईसीयू की संख्या में वृद्धि करने के बारे में दिल्ली सरकार के अस्पतालों के डाक्टरों से हमने व्यापक चर्चा की.’’ (file pic)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों में जारी वृद्धि के मद्देनजर आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में और गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) की जरूरत हो सकती है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमें आने वाले दिनों में और आईसीयू की आवश्यकता हो सकती है. आईसीयू की संख्या में वृद्धि करने के बारे में दिल्ली सरकार के अस्पतालों के डाक्टरों से हमने व्यापक चर्चा की.''

दिल्ली में मंगलवार तक कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 1,837 थी जबकि 1,859 नये मामले सामने आने के बाद संकमित लोगों की कुल संख्या 44 हजार के पार पहुंच गई.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2414 मामले सामने आए जो एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 47,102 पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 510 मरीज ठीक हुए हैं और इसका आंकड़ा 17,457 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 67 लोगों की जान गई है और मौत का आंकड़ा 1904 पहुंच गया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव, दोबारा जांच में हुई पुष्टि Video

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: