
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों में जारी वृद्धि के मद्देनजर आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में और गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) की जरूरत हो सकती है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमें आने वाले दिनों में और आईसीयू की आवश्यकता हो सकती है. आईसीयू की संख्या में वृद्धि करने के बारे में दिल्ली सरकार के अस्पतालों के डाक्टरों से हमने व्यापक चर्चा की.''
दिल्ली में मंगलवार तक कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 1,837 थी जबकि 1,859 नये मामले सामने आने के बाद संकमित लोगों की कुल संख्या 44 हजार के पार पहुंच गई.
We may need more ICUs in the coming days. Discussed wid doctors of our Del govt hospitals on how to increase no of ICUs. https://t.co/oOsXn2hIku
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2020
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2414 मामले सामने आए जो एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 47,102 पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 510 मरीज ठीक हुए हैं और इसका आंकड़ा 17,457 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 67 लोगों की जान गई है और मौत का आंकड़ा 1904 पहुंच गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं