विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

दिल्‍ली : लापता डॉक्टर के परिवार से मांगी गई 25 करोड़ रुपये की फिरौती

दिल्‍ली : लापता डॉक्टर के परिवार से मांगी गई 25 करोड़ रुपये की फिरौती
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके के लापता चिकित्सक के परिवार को बुधवार को फोन कर 25 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई.

पुलिस ने बताया कि डॉ विनोद वर्मा अपने कम्पाउंडर अजय के साथ 12 सितंबर को लापता हो गए थे. उनके परिवार को बुधवार दोपहर 25 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए फोल कॉल आया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस कॉल को लेकर कुछ गड़बड़ी का संदेह है क्योंकि परिवार इतनी राशि भुगतान करने में सक्षम नहीं है.

अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक का पता लगाने के लिए विशेष टीमें गठित की गयी है.

उन्‍होंने बताया कि डॉ वर्मा और उनका कम्पाउंडर अजय सोमवार की रात से लापता हैं और उनके मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है.

डॉ. वर्मा अपने परिवार के साथ फरीदाबाद में रहते है और जैतपुर इलाके में उनका एक क्लीनिक है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली, जैतपुर, विनोद वर्मा, Jaitpur Area, Dr Vinod Verma, डॉ विनोद वर्मा