मनोज तिवारी ने सीलिंग के खिलाफ मोर्चा
नई दिल्ली:
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मनोज तिवारी खुद एक मकान की सीलिंग तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. एनडीटीवी इंडिया ने जब मनोज से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि 'मैं रविवार को गोकुलपुर गांव में गया जहां पर मुझे लोगों ने बताया कि एक अनाधिकृत कॉलोनी में करीब पांच हज़ार घर हैं. लेकिन सीलिंग का नोटिस करीब 150 को आया हुआ है. फिर मैं एक गली में गया, वहां पर देखा कि करीब एक डेढ़ हजार घर हैं. लेकिन पूछा तो पता चला कि केवल एक यही घर सील है. यह सुन कर मेरा दिमाग ही काम नहीं कर रहा था. देखते ही देखते करीब हजार बारह सौ लोग मेरे साथ इकट्ठे हो गए. जिसका वह मकान था वह आदमी भी रोने लगा क्योंकि उसके अंदर उसकी गाय बंधी थी जिसके दूध से उसके बच्चे पलते हैं. तो मैंने कहा यह तो बहुत ही अन्याय है तो उस भीड़ के दबाव में सील का ताला टूट गया.'
यह भी पढ़ें: अटल अस्थि विसर्जन: BJP की बोट पर नजर आया हाथ, लोगों ने पूछा- किसका है
मनोज तिवारी ने दावा किया कि 'पिक एंड चूज़' यानी कुछ खास घरों या दुकानों को सील करना या तोड़फोड़ करने की नीति गलत है और अब बीजेपी इस नीति के तहत हो रही सीलिंग तोड़फोड़ के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएगी. मनोज तिवारी ने कहा, 'हम कानून की मदद कर रहे हैं और मॉनिटरिंग कमेटी से हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहे हैं कि यह कौन सा न्याय है जिसके तहत हज़ार घर में केवल एक ही घर सील होगा? अगर एमसीडी में भी कोई दोषी है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई कीजिए. मैं किसी को बचाने के लिए नहीं खड़ा हुआ हूं लेकिन मैं सिर्फ यह सवाल उठा रहा हूं एक हज़ार घर में एक ही घर कैसे अवैध है, इसका मुझे जवाब दीजिए. अगर हजारों घर में एक घर या पांच घर सील करेंगे या पांच घर तोड़ देंगे और बाकी को छोड़ेंगे तो हम आपके खिलाफ खड़े होंगे, क्योंकि हम सांसद हैं, कानून निर्माता हैं, कानून का मजाक हो रहा है हमारे सामने.' NDTV इंडिया ने मनोज तिवारी से सवाल किया कि क्या अब वो यह सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे? तो तिवारी बोले, 'अगर पिक एंड चूज़ हुआ है तो वह सील तोड़ने के लिए मैं जनता के साथ सड़कों पर हूं.'
यह भी पढ़ें: अब नहीं बदला जाएगा रामलीला मैदान का नाम, मनोज तिवारी ने वीडियो जारी कर कही यह बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी के सील तोड़ने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'ये ख़ुद ही सुबह सीलिंग करते हैं और ख़ुद ही शाम को जाकर ताला तोड़ देते हैं. इन्हें क्या लगता है कि लोग बेवक़ूफ़ हैं? नोटबंदी, GST और अब सीलिंग करके भाजपा ने पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया.' आपको बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने से दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी के दिशा निर्देश पर बड़े पैमाने पर लगातार सीलिंग चल रही है. ऐसे में किसी मकान की सील तोड़ना सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का मामला बन सकता है.
VIDEO: मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली में भी एनआरसी.
दरअसल सीलिंग के चलते BJP सवालों घेरे में थी क्योंकि दिल्ली के अंदर नगर निगम पर वह बीते 11 साल से शासन कर रही है. ऐसे में अगर अवैध निर्माण हुआ है या कहीं अतिक्रमण हुआ है तो उसका जिम्मा दिल्ली नगर निगम का ही है. यही नहीं अगर सीलिंग रोकनी भी है तो केवल केंद्र सरकार ही कानून बनाकर या अध्यादेश लाकर इसको रोक सकती है इसलिए बीजेपी पर लगातार सवाल उठ रहे थे ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को कहीं सीलिंग का खामियाजा ना उठाना पड़े इसलिए दिल्ली बीजेपी ने सीलिंग तोड़ो मुहिम शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: अटल अस्थि विसर्जन: BJP की बोट पर नजर आया हाथ, लोगों ने पूछा- किसका है
मनोज तिवारी ने दावा किया कि 'पिक एंड चूज़' यानी कुछ खास घरों या दुकानों को सील करना या तोड़फोड़ करने की नीति गलत है और अब बीजेपी इस नीति के तहत हो रही सीलिंग तोड़फोड़ के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएगी. मनोज तिवारी ने कहा, 'हम कानून की मदद कर रहे हैं और मॉनिटरिंग कमेटी से हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहे हैं कि यह कौन सा न्याय है जिसके तहत हज़ार घर में केवल एक ही घर सील होगा? अगर एमसीडी में भी कोई दोषी है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई कीजिए. मैं किसी को बचाने के लिए नहीं खड़ा हुआ हूं लेकिन मैं सिर्फ यह सवाल उठा रहा हूं एक हज़ार घर में एक ही घर कैसे अवैध है, इसका मुझे जवाब दीजिए. अगर हजारों घर में एक घर या पांच घर सील करेंगे या पांच घर तोड़ देंगे और बाकी को छोड़ेंगे तो हम आपके खिलाफ खड़े होंगे, क्योंकि हम सांसद हैं, कानून निर्माता हैं, कानून का मजाक हो रहा है हमारे सामने.' NDTV इंडिया ने मनोज तिवारी से सवाल किया कि क्या अब वो यह सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे? तो तिवारी बोले, 'अगर पिक एंड चूज़ हुआ है तो वह सील तोड़ने के लिए मैं जनता के साथ सड़कों पर हूं.'
यह भी पढ़ें: अब नहीं बदला जाएगा रामलीला मैदान का नाम, मनोज तिवारी ने वीडियो जारी कर कही यह बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनोज तिवारी के सील तोड़ने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'ये ख़ुद ही सुबह सीलिंग करते हैं और ख़ुद ही शाम को जाकर ताला तोड़ देते हैं. इन्हें क्या लगता है कि लोग बेवक़ूफ़ हैं? नोटबंदी, GST और अब सीलिंग करके भाजपा ने पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया.' आपको बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने से दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी के दिशा निर्देश पर बड़े पैमाने पर लगातार सीलिंग चल रही है. ऐसे में किसी मकान की सील तोड़ना सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का मामला बन सकता है.
VIDEO: मनोज तिवारी ने कहा दिल्ली में भी एनआरसी.
दरअसल सीलिंग के चलते BJP सवालों घेरे में थी क्योंकि दिल्ली के अंदर नगर निगम पर वह बीते 11 साल से शासन कर रही है. ऐसे में अगर अवैध निर्माण हुआ है या कहीं अतिक्रमण हुआ है तो उसका जिम्मा दिल्ली नगर निगम का ही है. यही नहीं अगर सीलिंग रोकनी भी है तो केवल केंद्र सरकार ही कानून बनाकर या अध्यादेश लाकर इसको रोक सकती है इसलिए बीजेपी पर लगातार सवाल उठ रहे थे ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को कहीं सीलिंग का खामियाजा ना उठाना पड़े इसलिए दिल्ली बीजेपी ने सीलिंग तोड़ो मुहिम शुरू कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं