विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2016

दिल्ली : कुत्तों पर चाकू से हमला करने वाला शख्स लखनऊ में पकड़ा गया

दिल्ली : कुत्तों पर चाकू से हमला करने वाला शख्स लखनऊ में पकड़ा गया
आरोपी नकुल मिश्रा
नई दिल्ली: दिल्ली में कुत्तों पर हमला करने वाले शख्स को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम नकुल मिश्रा है और वो बी-टेक कर चुका है। पुलिस का कहना है कि नकुल के परिवार के लोगों ने दावा किया है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है, इसलिए उसने कुत्तों पर हमला किया।

दरअसल 15 मार्च को ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन पर देर रात करीब ढाई बजे एक शख्स आया और उसने वहां 5-6 कुत्तों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दो कुत्तों की मौत हो गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी का हुलिया और चेहरा दिख रहा था। पशुओं के लिए काम करने वाली एक संस्था ने आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये के इनाम देने का ऐलान किया था।

दिल्ली से फरार हो गया था नकुल
कई दिन की खोजबीन के बाद पुलिस को पता चला कि उस शख्स का नाम नकुल मिश्र है, जो यूसुफ सराय में रहता है। पुलिस जब यूसुफ सराय पहुंची, तो पता चला कि नकुल मयूर विहार में अपने किसी रिश्तेदार के घर पर है। जब पुलिस मयूर विहार पहुंची तो नकुल वहां से भाग चुका था। बाद में उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया।

'गुस्से और हताशा के कारण कुत्तों पर हमला किया'
पुलिस की पूछताछ में नकुल ने बताया की कुछ महीने पहले उसका पालतू कुत्ता बीमारी से मर गया था। उसके बाद उसके मन में गुस्सा और हताशा थी, इसीलिए उसने दूसरे कुत्तों पर हमला कर दिया। पुलिस एम्स के मनोचिकित्सकों के पैनल से उसकी दिमागी हालत की जांच कराएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुत्तों पर हमला, कुत्तों को चाकू मारा, दिल्ली, ग्रीन पार्क, लखनऊ, Attack On Dog, Dogs Stabbed, Dog Killer, Green Park, Lucknow
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com