हवाई अड्डे पर बरामद सोने के बिस्कुटों का मूल्य 7.5 लाख रुपये बताया गया है
नई दिल्ली:
चेन्नई जा रहे एक यात्री को यहां हवाई अड्डे पर सोमवार को सोने के बिस्कुट की तस्करी के मामले में एक आदमी को गिरफ्तार किया है. उसने अपने बैग में करीब 7.5 लाख रुपये के सोने के बिस्कुट छिपा कर रखे थे.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तड़के यात्रियों के सामान की स्कैनिंग के लिए तैनात एक सीआईएसएफ कर्मी को बैग में कुछ संदिग्ध चीज का पता चला. अधिकारी ने बताया कि जब इसे खोला गया तो सोने के तीन बिस्कुट मिले जिसमें प्रत्येक का वजन 450 ग्राम था. यात्री की पहचान मोहम्मद शेख के तौर पर हुई है. उसे सीमा शुल्क विभाग के हवाले कर दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तड़के यात्रियों के सामान की स्कैनिंग के लिए तैनात एक सीआईएसएफ कर्मी को बैग में कुछ संदिग्ध चीज का पता चला. अधिकारी ने बताया कि जब इसे खोला गया तो सोने के तीन बिस्कुट मिले जिसमें प्रत्येक का वजन 450 ग्राम था. यात्री की पहचान मोहम्मद शेख के तौर पर हुई है. उसे सीमा शुल्क विभाग के हवाले कर दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं