विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2016

पुरानी दिल्ली में कारोबारी से 1.35 करोड़ के आभूषण और नकदी की लूट

पुरानी दिल्ली में कारोबारी से 1.35 करोड़ के आभूषण और नकदी की लूट
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में शनिवार को बाइक पर सवार दो लोगों ने बंदूक का डर दिखाकर अहमदाबाद के एक कारोबारी से करीब 1.35 करोड़ रुपये की कीमत के जवाहरात और नकदी लूट लिए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह उस समय घटी जब व्यावसायिक उद्देश्य से दिल्ली में आए प्रवीण नाम के करोबारी और उसके सहयोगी भरत एक ऑटोरिक्शा से जा रहे थे। वे दोनों पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑटोरिक्शा पर सवार हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया गया है और जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, सदर बाजार, बाइक, अहमदाबाद, जवाहरात, Loot, Jewelry, Jewelers, Delhi