विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2018

एक लड़की की वजह से तीन प्रेमियों की जिंदगी हुई तबाह, दिल्‍ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

23 साल की डिंपल और मनीष चौधरी जल्दी ही शादी करने वाले थे, लेकिन इससे पहले की वो 7 फेरे लेते वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

एक लड़की की वजह से तीन प्रेमियों की जिंदगी हुई तबाह, दिल्‍ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी एक लड़की को गिरफ्तार किया है, जिसकी वजह से उसके तीन प्रेमियों की ज़िंदगी तबाह हो गयी. एक की हत्या हुई, दूसरा हत्या के जुर्म में पकड़ा गया और तीसरा फरार है. 23 साल की डिंपल और मनीष चौधरी जल्दी ही शादी करने वाले थे, लेकिन इससे पहले की वो 7 फेरे लेते वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए. डिंपल ने मनीष के साथ मिलकर अपने एक और प्रेमी सुशील की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक सुशील दिल्ली के हौज़काज़ी इलाके में अकाउंटेंट का काम करता था. वो 11 अगस्त को अचानक गायब हो गया. उसके भाई ने 16 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

जांच में सुशील और डिंपल के मोबाइल से कई मैसेज और लंबी बातचीत का ब्योरा मिला. पुलिस ने जब डिंपल को पकड़ा तो पूरा राज खुल गया. पता चला कि डिंपल और सुशील 5 सालों से एक दूसरे के दोस्त थे, लेकिन कुछ साल पहले वो नौकरी की तलाश में ग्रेटर नोएडा आ गयी. मोहित मावी नाम के शख्स ने उसकी नौकरी लगवा दी. उसके बाद डिंपल की नजदीकियां मोहित मावी से हो गयीं और वो उसके साथ रहने लगी. सुशील को जब इस रिश्ते की जानकारी मिली तो वो उसे ब्लैकमेल करने लगा.

मोहित मावी की पत्नी को भी इस रिश्ते की जानकारी मिली तो उसने आत्महत्या कर ली. इसके बाद डिंपल ने सुशील को मिलने के बहाने मथुरा बुलाया. पहले होटल में उसे नींद की गोलियां दीं फिर मनीष के साथ मिलकर अलीगढ़ और मथुरा बीच यमुना में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों को मथुरा से ही गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले में डिंपल के प्रेमी मोहित मावी की तलाश कर रही है, वहीं सुशील के शव की यमुना में तलाश जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com