अब तक 10 से ज्यादा लड़कियों के मोबाइल चोरी कर चुकी है महिला.
नई दिल्ली:
दिल्ली युनिवर्सिटी से ग्रैजुऐट किरण (बदला हुआ नाम) और उसके एक दोस्त को पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह रोज अपने दोस्त संजय के साथ कार में सवार होकर निकलती थी. दोनों शहर के अलग-अलग इलाकों में लड़कियों के मोबाइल चुराकर कार में वापस बैठकर वहां से भाग जाते थे.
उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी मिलिंद डुमरे के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके आसपास के इलाके में पिछले कई महीनों से इस लेडी की दहशत ने पुलिस को परेशान कर रखा था. पुलिस के मुताबिक रात के वक़्त सुनसान सड़क पर राह चलती लड़की को देखते ही वह थोड़ी दूर पहले अपनी कार रुकवा लेती थी. फिर पैदल उसके पास जाती थी और एक कॉल करने के बहाने उसका फोन ले लेती थी. इसके बाद बात करने का नाटक करती हुई वह कुछ दूर तक जाती और फिर अपनी कार में बैठकर फरार हो जाती थी.
इस तरीके से अब तक वह 10 से ज्यादा फोन पर हाथ साफ कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक किरण का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है और उसी केस में पैसे की जरूरत के चलते उसने मोबाइल चुराना शुरू किया. फोन लेने के बाद दोनों उसे सस्ते दाम में चोर बाज़ार में बेच देते थे. लेकिन यह सिलसिला अधिक दिनों तक नहीं चला, अब वह युवती और उसका दोस्त पुलिस की गिरफ्त में हैं.
उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी मिलिंद डुमरे के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके आसपास के इलाके में पिछले कई महीनों से इस लेडी की दहशत ने पुलिस को परेशान कर रखा था. पुलिस के मुताबिक रात के वक़्त सुनसान सड़क पर राह चलती लड़की को देखते ही वह थोड़ी दूर पहले अपनी कार रुकवा लेती थी. फिर पैदल उसके पास जाती थी और एक कॉल करने के बहाने उसका फोन ले लेती थी. इसके बाद बात करने का नाटक करती हुई वह कुछ दूर तक जाती और फिर अपनी कार में बैठकर फरार हो जाती थी.
इस तरीके से अब तक वह 10 से ज्यादा फोन पर हाथ साफ कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक किरण का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है और उसी केस में पैसे की जरूरत के चलते उसने मोबाइल चुराना शुरू किया. फोन लेने के बाद दोनों उसे सस्ते दाम में चोर बाज़ार में बेच देते थे. लेकिन यह सिलसिला अधिक दिनों तक नहीं चला, अब वह युवती और उसका दोस्त पुलिस की गिरफ्त में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं