दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एनडीएमसी के एस्टेट अधिकारी एम.एम. खान को क्रमश: एक करोड़ और 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। खान की इस सप्ताह की शुरुआत में मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने खान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी पेशकश की और तृतीय श्रेणी का एक मकान भी उन्हें आवंटित किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री शुक्रवार को खान के परिवार के सदस्यों से जामिया नगर में उनके आवास पर मिलने गए। उन्होंने कहा कि सम्मान स्वरूप मुआवजा दिया जाएगा। उनके साथ एनडीएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार भी थे।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'एनडीएमसी के ईमानदार अधिकारी श्री खान के परिवार से मिलने गया। उनकी इसलिए हत्या कर दी गई थी, क्योंकि उन्होंने अवैध मांगों के आगे झुकने से मना कर दिया था।'
केजरीवाल ने कहा, 'यद्यपि नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है। दिल्ली सरकार सम्मान स्वरूप उनके परिवार को एक करोड़ रुपये देगी।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने खान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी पेशकश की और तृतीय श्रेणी का एक मकान भी उन्हें आवंटित किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री शुक्रवार को खान के परिवार के सदस्यों से जामिया नगर में उनके आवास पर मिलने गए। उन्होंने कहा कि सम्मान स्वरूप मुआवजा दिया जाएगा। उनके साथ एनडीएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार भी थे।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'एनडीएमसी के ईमानदार अधिकारी श्री खान के परिवार से मिलने गया। उनकी इसलिए हत्या कर दी गई थी, क्योंकि उन्होंने अवैध मांगों के आगे झुकने से मना कर दिया था।'
Though loss can't be compensated, Del govt will pay Rs 1 cr to his family as mark of respect(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 20, 2016
केजरीवाल ने कहा, 'यद्यपि नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है। दिल्ली सरकार सम्मान स्वरूप उनके परिवार को एक करोड़ रुपये देगी।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, एनडीएमसी, एम.एम. खान, मोटरसाइकिल, गोली मारकर हत्या, Arvind Kejriwal, Rajnath Singh, NDMC, Compensation, MM Khan