विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

कपिल मिश्रा के अनशन का जवाब अनशन से ही देगी आप, विधायक संजीव झा आज से करेंगे भूख हड़ताल

कपिल मिश्रा के अनशन का जवाब अनशन से ही देगी आप, विधायक संजीव झा आज से करेंगे भूख हड़ताल
नई दिल्‍ली: अपने घर के बाहर दो दिन से अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी से निष्‍कासित नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने अनशन करने का फैसला लिया है. कपिल के खिलाफ बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा आज (शनिवार) से अपने अनशन की शुरुआत करेंगे.

दरअसल, अरविंद केजरीवाल से आप नेताओं संजय सिंह और राघव चड्ढा सहित अन्य नेताओं की सरकारी खर्च पर विदेश यात्राओं के ब्यौरा की मांग को लेकर कपिल मिश्रा पिछले दो दिनों से अनशनरत हैं. 

संजीव झा आज पहले राजघाट जाएंगे और उसके बाद दिन के 11 बजे के करीब वो अपना अनशन शुरू करेंगे. उनकी मांग है कि कपिल मिश्रा ने जो दो करोड़ रुपये लेने का आरोप अरविंद केजरीवाल पर लगाया है, उसका वो सबूत दें... और जब तब वो सबूत नहीं देंगे, उनका अनशन जारी रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: