
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव नतीजे: 11 सितंबर को होगी औपचारिक घोषणा... (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
JNUSU के चुनाव के लिए करीब 59 फीसदी मतदान हुआ
चुनाव के नतीजे आज यानी शनिवार को ही आने की उम्मीद है
औपचारिक रूप से इसकी घोषणा 11 सितंबर को की जाएगी
पढ़ें- इंदिरा गांधी के बाद पहली महिला रक्षामंत्री बनीं JNU की छात्रा रहीं निर्मला सीतारमण
जेएनयूएसयू चुनाव समिति के अनुसार कुल 7,903 मतदाताओं में से 4,639 ने वोट डाला और इस तरह 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले वर्ष 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. फिलहाल यह पद एसएफआई के गठबंधन से आइसा के पास है.
VIDEO :जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान..
अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों और उनके दलों ने मतदाताओं को लुभाने के अंतिम प्रयास में जुलूस निकाले, नारेबाजी की और मतदाताओं को पर्चे बांटे. बता दें कि छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए मुकाबले में सात उम्मीदवार हैं. अध्यक्ष सीट पर फिलहाल आइसा का कब्जा है जिसका एसएफआई से गठबंधन है.
इनपुट : एजेंसियां
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं