विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2017

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : 58.69% हुई वोटिंग, आज आ सकते हैं नतीजे, 11 सितंबर को होगी औपचारिक घोषणा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के नतीजे आज यानी रविवार तक आने की उम्मीद है. हालांकि औपचारिक रूप से इसकी घोषणा 11 सितंबर को की जाएगी.

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : 58.69% हुई वोटिंग, आज आ सकते हैं नतीजे, 11 सितंबर को होगी औपचारिक घोषणा
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव नतीजे: 11 सितंबर को होगी औपचारिक घोषणा... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के नतीजे आज यानी रविवार तक आने की उम्मीद है. हालांकि औपचारिक रूप से इसकी घोषणा 11 सितंबर को की जाएगी. इलेक्शन में लगभग 59 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान दो चरणों में सुबह साढे नौ बजे से दोपहर एक बजे तथा ढाई बजे से शाम साढे पांच बजे तक हुआ.

पढ़ें- इंदिरा गांधी के बाद पहली महिला रक्षामंत्री बनीं JNU की छात्रा रहीं निर्मला सीतारमण

जेएनयूएसयू चुनाव समिति के अनुसार कुल 7,903 मतदाताओं में से 4,639 ने वोट डाला और इस तरह 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले वर्ष 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. फिलहाल यह पद एसएफआई के गठबंधन से आइसा के पास है.

VIDEO :जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान..
अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों और उनके दलों ने मतदाताओं को लुभाने के अंतिम प्रयास में जुलूस निकाले, नारेबाजी की और मतदाताओं को पर्चे बांटे. बता दें कि छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए मुकाबले में सात उम्मीदवार हैं. अध्यक्ष सीट पर फिलहाल आइसा का कब्जा है जिसका एसएफआई से गठबंधन है.

इनपुट : एजेंसियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com