
दोनों विमान आईजीआई हवाईअड्डे पर उड़ान की तैयारी में थे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जेट एयरवेज की इंजीनियरिंग टीम फिलहाल विमानों का निरीक्षण कर रही है
दोनों विमानों के चालक दल के सदस्यों को ड्यूटी से हटा लिया गया है
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं
जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता के अनुसार, दो विमान, दिल्ली-श्रीनगर उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 603 और दिल्ली-पटना उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 730 दुर्घटना में शामिल रहे. दोनों विमान आईजीआई हवाईअड्डे पर उड़ान की तैयारी में थे. प्रवक्ता ने कहा, "दोनों विमानों में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं उन्हें दूसरी उड़ानों में बिठाने के लिए टर्मिनल पर ले जाया गया."
प्रवक्ता ने कहा, "जेट एयरवेज की इंजीनियरिंग टीम फिलहाल विमानों का निरीक्षण कर रही है. कंपनी ने इस घटना के बारे में नियामक प्राधिकार को सूचित कर दिया है. दोनों विमानों के चालक दल के सदस्यों को लंबित जांच के लिए ड्यूटी से फिलहाल हटा लिया गया है." नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं