विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

दिल्ली में IS समर्थक भारतीय मूल की कनाडाई महिला कर सकती है हमला, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

दिल्ली में IS समर्थक भारतीय मूल की कनाडाई महिला कर सकती है हमला, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: एक कनाडा मूल की पंजाबी महिला ने देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। सूचना है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस ने भारत में दहशत फैलाने की कोशिश शुरू कर दी है। एजेंसी के मुताबिक, एक महिला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) की एजेंट के तौर पर काम कर रही है। यह कनाडाई सिख महिला दिल्ली में बम धमाकों की घटना को अंजाम दे सकती है। खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, आतंकी संगठन के कुछ एजेंट पहले से ही राजधानी में मौजूद हैं।

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों के पास उस महिला का नाम और पासपोर्ट भी है, जिस पर संदेह जाहिर किया गया है। इस संबंध में हवाईअड्डे को अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें साफ कहा गया है कि 35 साल की एक महिला किसी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकती है। इसमें उसकी मदद ISIS के अन्य सदस्य भी कर सकते हैं। महिला का पासपोर्ट दिसंबर 2016 में एक्सपायर होगा, हालांकि सुरक्षा कारणों से इसे जारी नहीं किया जा सकता।

ISIS के संपर्क में रहे करीब 25 लोगों को गिरफ्तार करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है। महिला के दिल्ली में प्रवेश के संभावित रास्तों को खाका भी तैयार किया गया है और दूसरे देशों से संपर्क भी साधा गया है। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही आगाह किया था कि बाहरी देशों में रह रहे भारतीय ISIS की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ये आतंकी संगठन भारतीय युवाओं को लालच दे रहा हैं।

ऐसा पहली बार है जब किसी सिख महिला को आतंकी संगठन ने अपनी ओर आकर्षित किया है। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली आदिल फयाज वादा नाम की एक महिला जिहादी बनने के लिए सीरिया की यात्रा पर निकली थी। आकंड़ों के मुताबिक, अब तक 24 भारतीयों ने ISIS ज्वाइन किया, जिनमें से छह अलग-अलग घटनाओं में मारे गए, जबकि दो वापस आ गए। कहा जा रहा है कि 16 अभी भी ISIS का हिस्सा हैं। बीते महीनों में कई भारतीय युवाओं को शक के आधार पर दूसरे देशों की यात्रा करने से रोका गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कनाडाई महिला, आईएसआईएस, दिल्ली, हमले की आशंका, Canada-based Woman, ISIS, Delhi