विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

सुब्रमण्यम स्वामी ने पूछा, क्या हिंदू कॉलेज मदरसे में तब्दील हो रहा है?

सुब्रमण्यम स्वामी ने पूछा, क्या हिंदू कॉलेज मदरसे में तब्दील हो रहा है?
सुब्रमण्यम स्वामी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि क्या हिंदू कॉलेज मदरसे में तब्दील हो रहा है। स्वामी से हिंदू कॉलेज में छात्राओं के छात्रावास की फीस बढ़ाए जाने के बाद उत्पन्न हुए विरोध पर सवाल किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले के संबंध में उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा है।

स्वामी ने ट्वीट किया, 'मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में छात्राओं से छात्रावास की फीस तीन गुना वसूलने पर आपत्ति जताते हुए एचआरडी मंत्री को पत्र लिखा है। क्या यह मदरसे में तब्दील हो रहा है?'

राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विश्वविद्यालय, हिंदू कॉलेज, सुब्रमण्यम स्वामी, Delhi University, Hindu College, Subramanian Swamy