विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के एक नागरिक और तीन नाइजीरियाई नागरिकों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के भंडाफोड़ का दावा किया है। आरोपियों के पास से करीब सात करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और अफीम बरामद की गई है।

दो किलोग्राम हेरोइन बरामद
डीसीपी (स्पेशल सेल) संजीव यादव ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में इस तरह के गिरोह के सक्रिय होने की गुप्त सूचना मिलने पर स्पेशल सेल ने 18 नवंबर को मंगल (33) को बुराड़ी चौक पर किसी हरजिंदर सिंह को हेरोइन देते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा एक कार और कई मोबाइल सिमकार्ड सहित चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।

एसपी ने बताया, मंगल से पूछताछ के आधार पर 19 नवंबर को विकासपुरी से नाइजीरियाई नागरिक उबा कास्मीर अमोबी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, नाईजीरिया, अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह, भंडाफोड़, हेरोइन बरामद, ड्रग तस्करी, दिल्ली, Delhi, Drug Smugglers, International Drug Gang, Afganistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com