विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

जेलों में सुधार और गतिविधियों को सामने लाएगी यह वेबसाइट

जेलों में सुधार और गतिविधियों को सामने लाएगी यह वेबसाइट
वेबसाइट को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने रिलीज किया...
नई दिल्ली: देशभर की जेलों को आपस में जोड़कर उनमें सकारात्मक काम के लिए मंच तैयार करने के उद्देश्य से एक नई वेबसाइट बनाई गई है, जिसे गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू रिलीज किया है। इसके माध्यम से बंदियों को सृजन से जोड़कर उन्हें सुधार की तरफ लाने का प्रयास किया जाएगा। यह जेलों पर बनी ऐसी साइट है, जिसके जरिए जेलों में शिक्षा, स्किल, साहित्य, लेखन और मीडिया प्रशिक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों सबके सामने लाया जाएगा।

वरिष्ठ पत्रकार और जेल सुधार कार्यकर्ता वर्तिका नन्दा की इस वेबसाइट का नाम www.tinkatinka.org है। वे 2014 में भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी से स्त्री-शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं। इस साइट में कई खास फीचर होंगे। इसमें जेलों मे हो रहे रेडियो कार्यक्रमों की खबरों को भी जगह दी जाएगी। इसमें जेलों का ऐतिहासिक पक्ष भी होगा।

साइट में जेलों से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय खबरों का भी एक पन्ना होगा ताकि दुनियाभर की जेलों की हर संभव सकारात्मक कोशिश को एक जगह दिखाया जा सके। साथ ही अतीत में जेलों में बंद रहे बंदियों के विशेष संस्मरण भी जोड़े जाएंगे, जिनमें समाज के लिए संदेश होगा। इसके अलावा जेलों में रचे जा रहे साहित्य और संगीत का भी समावेश होगा।


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com