विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2020

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3483 केस आए सामने, 26 मरीजों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में 2755 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,92,502 लोग ठीक हुए. दिल्ली मे  बीते 24 घंटे में 55,891 टेस्ट  हुए जिनमें  RT-PCR 13,985 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 41,906 थे.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3483 केस आए सामने, 26 मरीजों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3483 मामले सामने आए आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 लाख  21 हजार 31 पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 26 मरीजों की मौत हुई है इसके साथ ही दिल्ली में अब तक संक्रमण से कुल 5924 की मौत हुई है. 

पिछले 24 घंटे में 2755 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 2,92,502 लोग ठीक हुए. दिल्ली मे  बीते 24 घंटे में 55,891 टेस्ट  हुए जिनमें  RT-PCR 13,985 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 41,906 थे.

पिछले 24 घंटे के आंकड़े के आधार पर दिल्ली में संक्रमण दर 6.23 फीसदी है. वहीं रिकवरी रेट- 91.11 फीसदी है. राजधानी में सक्रिय मरीज़ों की दर 7.25 फीसदी और कोरोना डेथ रेट- 1.85 फीसदी है.

शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 605 है और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 12 हजार 810 है. राजधानी में कंटेंमेंट जोन की संख्या- 2727 है.  दिल्ली में अब तक कुल 38,27,164 टेस्ट हो चुके है.

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 67,708 COVID-19 केस
आपको बता दें कि भारत में 15 अक्टूबर यानी गुरुवार की सुबह तक कोरोनावायरस के संक्रमण के कुल मामलों (Coronavirus New Cases) की संख्या 73 लाख के पार हो गई है. भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 67,708 COVID-19 केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमण के मामलों की संख्या 73,07,097 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 81,541 मरीज़ ठीक हुए हैं, जिससे अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 63,83,441 पर पहुंच गई है. 

शरीर का जल्द पीछा नहीं छोड़ता है कोरोनावायरस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com