सूचना के आधार पर पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के नेब सराय क्षेत्र में छापा मारा था
नई दिल्ली:
पुलिस ने रविवार को दिल्ली में एक अवैध कैसिनो का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से करीब 1.37 करोड़ रुपये मूल्य के टोकन बरामद किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार, मिली सूचना के बाद दक्षिण दिल्ली के नेब सराय क्षेत्र में कैसिनो पर छापा मारा. डिप्टी कमिश्नर पुलिस ईश्वर सिंह ने बताया कि खिलाड़ी और टेबल अटेंडेंट सहित कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली गेम्बलिंग एक्ट और दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने 11 लक्जरी कारें और शराब की कई बोतलें भी जब्त की हैं. परिसर के मालिक हरेंद्र काशिक और कैसिनो के मालिक कुनाल चंद्रा के तलाशी की जा रही है. ईश्वर सिंह ने कहा, हम कोर्ट से अनुरोध करने जा रहे हैं कि कैसिनो को दिल्ली गेम्बलिंग एक्ट के अंतर्गत सील किया जाए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस के अनुसार, मिली सूचना के बाद दक्षिण दिल्ली के नेब सराय क्षेत्र में कैसिनो पर छापा मारा. डिप्टी कमिश्नर पुलिस ईश्वर सिंह ने बताया कि खिलाड़ी और टेबल अटेंडेंट सहित कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली गेम्बलिंग एक्ट और दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने 11 लक्जरी कारें और शराब की कई बोतलें भी जब्त की हैं. परिसर के मालिक हरेंद्र काशिक और कैसिनो के मालिक कुनाल चंद्रा के तलाशी की जा रही है. ईश्वर सिंह ने कहा, हम कोर्ट से अनुरोध करने जा रहे हैं कि कैसिनो को दिल्ली गेम्बलिंग एक्ट के अंतर्गत सील किया जाए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं