विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

शब-ए-बारात में हुड़दंग करना गैर इस्लामी

शब-ए-बारात में हुड़दंग करना गैर इस्लामी
मौलाना मोहम्मद रफ़ीक क़ासमी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: शब ए बारात रविवार को है। इस बार मुस्लिम उलमा इस दिन सड़क पर हुड़दंग और स्टंटबाजी रोकने के लिए खासे चिंतित हैं। उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि मां-बाप अपने बच्चों को घर से निकलते वक्त उन पर खास नजर रखें और उनको समझाएं कि शब ए बारात के नाम पर किए जाने वाले स्टंट और हुड़दंग गैर इस्लामी हैं।

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने कहा कि शब ए बारात निजात की रात है, इबादत की रात है। मुसलमानों ने इस रात को पर्व के तौर पर मनाना शुरू कर दिया है। पूरी रात शोर मचाने, हुड़दंग करने से बचना चाहिए। यह किसी भी तरह से शरीयत या कानून के मुताबिक जायज नहीं है।

लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का कहना है कि शब ए बारात गुनाहों से तौबा की रात है। इस रात को इबादत में गुजारें। मर्कज़ी जमात पहले हदीस के महासचिव मौलाना असगर अली सल्फ़ी का भी कहना है कि  शब ए बरात पर नमाज पढ़ना चाहिए और इबादत करना चाहिए। धूम धड़ाका नहीं होना चाहिए। फ़िज़ूल खर्ची नहीं होनी चाहिए। यह सब जायज नहीं है। जमात ए इस्लामी हिन्द के सचिव मौलाना मोहम्मद रफ़ीक क़ासमी ने भी हुड़दंग को गैर इस्लामी कहा है।

दिल्ली के उप राज्यपाल की अपील
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली की सड़कों पर शब ए बारात त्योहार पर युवा उपद्रव करते हैं। उन्होंने कहा है कि शब ए बारात के पाक अवसर पर 22 मई को रात्रि 9 बजे से 23 मई को प्रातः 6 बजे तक कोई भी आक्रामक और गैरकानूनी व्यवहार सहन नहीं क्या जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
शब-ए-बारात में हुड़दंग करना गैर इस्लामी
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com