
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में 24 साल के एक टैक्सी चालक ने ईमानदारी का परिचय दिया है.
उसने अपनी गाड़ी में छूट गए एक यात्री के बैग को पुलिस को लौटा दिया.
उस बैग में कीमती सामान के साथ-साथ आठ लाख रुपये भी थे.
वानी के उतरने के बाद कापड़ी ने देखा कि उसकी टैक्सी में वानी का बैग छूट गया है. वह बैग को घरेलू हवाईअड्डे के थाने लेकर पहुंचा और वहां जमा करा दिया. डीसीपी (हवाईअड्डा) संजय भाटिया ने बताया कि बैग में सोने के जेवर, लैपटॉप, एक आईफोन, कैमरा, आठ लाख रुपये मूल्य की अमेरिकी मुद्रा और पासपोर्ट तथा वीजा कागजात जैसे जरूरी दस्तावेज भी थे.
पुलिस के अनुसार यात्री का बुधवार सुबह अमेरिकी दूतावास में वीजा के लिए इंटरव्यू था. पुलिस को बैग में शादी का एक कार्ड और उस पर एक मोबाइल नंबर मिला. उन्होंने इस नंबर पर बात की तो पता चला कि यह वानी के भाई का नंबर है. उन्हें घटना की जानकारी दी गई.
वानी ने थाने पहुंचकर बैग प्राप्त किया और टैक्सी चालक की ईमानदारी की तारीफ की. पुलिस ने चालक को उसकी ईमानदारी के लिए नकद इनाम दिए जाने की सिफारिश की.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं