विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

16 दिसंबर गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा दोषियों की अपील पर सुनवाई

16 दिसंबर गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा दोषियों की अपील पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में 16 दिसंबर गैंगरेप मामले पर दोषियों की याचिका पर सुनवाई
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली के 16 दिसंबर गैंगरेप मामले में दोषियों की अपील पर सुनवाई करेगी. गैंगरेप के चार दोषियों मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी जिस पर हाईकोर्ट में भी मुहर लगा दी गई थी.

दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद तीन जजों की बेंच को मामले को भेजा गया है और कोर्ट ने केस में मदद के लिए दो अमिक्स क्यूरी नियुक्त किए हैं. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लंबित है.

देशभर को दहला देने वाली इस वारदात के बाद मुख्य आरोपी ड्राइवर राम सिंह ने तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली थी जबकि नाबालिग अपनी तीन साल की सुधारगृह की सजा पूरी कर चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, 16 दिसंबर गैंगरेप, दिल्ली गैंगरेप, Supreme Court (SC), Delhi Gangrape, 16 December Delhi Gangrape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com