विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

गूगल मैप में 'राष्ट्रविरोधी', 'देशभक्ति' शब्द सर्च करने पर जेएनयू की ओर संकेत, छात्र नाराज़

गूगल मैप में 'राष्ट्रविरोधी', 'देशभक्ति' शब्द सर्च करने पर जेएनयू की ओर संकेत, छात्र नाराज़
नई दिल्‍ली: गूगल मैप पर 'एंटी नेशनल', 'सिडिशन', 'पेट्रियोटिज्म' और 'भारत माता की जय' जैसे शब्द सर्च करने पर यूजर को जेएनयू की तरफ निर्देशित किया जाता है, जहां के छात्र देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

एक कार्यक्रम के मामले में तीन छात्रों की गिरफ्तारी के बाद जेएनयू पर राष्ट्रविरोधी का ठप्पा लगाए जाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों ने इस 'तकनीकी प्रमाणन' पर कड़ी आपत्ति जताई है। संपर्क किए जाने पर गूगल के अधिकारियों ने कहा कि वे इस खामी के समाधान की कोशिश में जुटे हैं।

जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष शहला रशीद शोरा ने कहा, 'इस संबंध में गूगल को एक आधिकारिक पत्र भेजने के लिए हम प्रशासन के समक्ष मुद्दा उठाएंगे। हम एक संस्थान पर देशविरोधी ठप्पा लगाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और (इंटरनेट) सर्च कंपनी इसे प्रमाणित करने में एक कदम आगे बढ़ गई।'

एक छात्र एन साईं बालाजी ने कहा, 'जब गूगल मैप पर मैंने यह देखा तो मुझे इस पर हंसी आ गई, लेकिन जब इस पर मैंने सोचा तो मुझे यह खौफनाक लगा। खौफनाक इसलिए नहीं कि यह मेरे विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करता है बल्कि इसलिए कि सरकारी सत्ता और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के जरिए किसी भी संस्थान के साथ ऐसा किया जा सकता है। क्या गूगल मैप इसके लिए जवाबदेह है?'

गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हमें यह दिक्कत पता है और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।' पहचान जाहिर नहीं करने पर जेएनयू संकाय के एक सदस्य ने कहा, 'जेएनयू पर राष्ट्रविरोधी का संदर्भ दिए जाने पर हमें कड़ी आपत्ति है, लेकिन देशभक्ति (पेट्रियोटिज्म) और भारत माता की जय के लिए भी यही परिणाम दिखाता है इसलिए यह एक तकनीकी दिक्कत हो सकती है।' मैप सर्विस में इस तरह की तकनीकी अड़चन कोई नई बात नहीं है।

पिछले साल 'निगर हाउस' सर्च करने पर यूजरों को 'व्हाइट हाउस' की तरफ निर्देशित किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सर्च करने पर यह 10 शीर्ष अपराधियों की सूची में दिखा। दोनों मामलों में गूगल ने तकनीकी खामी के लिए उनसे माफी मांगी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गूगल मैप, देशद्रोही, शहला रशीद, गूगल, Google Map, Anti National, Sedition, Shehla Rashid, Google
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com