प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल से दलाल लड़कियों को जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल रहे हैं। ऐसी ही दो लड़कियों की दास्तान सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जिंदगी और मौत से जूझ रही पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग लड़की की दास्तां सुनकर इंसानियत भी शर्मसार हो जाए। ये लड़की 23 नवंबर से गुरु तेगबहादुर अस्पताल में दाखिल है।
उसके जिस्म पर गहरी चोट के निशान हैं, पूरे शरीर में स्किन इंफेक्शन है। पैरों में पस पड़ गई है। इस लड़की को असलम नाम का एक शख्स अस्पताल में छोड़ कर भाग गया था।
एनजीओ ने की मदद
एनजीओ शक्तिवाहिनी के कार्यवाहक रविकांत के मुताबिक हैरानी की बात है कि लड़की जीटीबी अस्पताल में 23 नवंबर से भर्ती है, लेकिन अब तक उसका मेडिकल नहीं कराया गया। जबकि अस्पताल में पुलिस चौकी भी है और रेप क्राइसिस सेंटर भी है। सबसे ज्यादा ताज्जुब इस बात का है कि आरोपी असलम इसे हर रोज देखने भी आ रहा था। बुधवार की सुबह जब वो अस्पताल पहुंचा तो एनजीओ के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़ित लड़की के मुताबिक
जून के महीने में उसे पश्चिम बंगाल से अगवा किया गया। फिर उसे गाजियाबाद में असलम नाम के शख्स को 50 हजार में बेचा गया। उसे कई शहरों में ग्राहकों के साथ भेजा जाता था। हर रोज उसके साथ कम से कम 10 लोगों ने रेप किया और मना करने पर उसे तमाम तरह की यातनाएं दी गईं।
दिल्ली पुलिस का जवाब
वहीं, 23 नवंबर से हाथ पर हाथ धरे बैठे रही दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामला दूसरे राज्य का है। एक दूसरे मामले में पश्चिम बंगाल की ही एक और नाबालिग लड़की को देहव्यापार में धकेलने, सिगरेट से जलाने, नशे की गोलियां देने और मारपीट के आरोप में राजू उर्फ दानिश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक दानिश दो सगी बहनों को पश्चिम बंगाल से नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले आया और उन्हें न्यू उस्मानपुर के इलाके में एक घर में रखा।
अभी एक बहन के बारे में पता नहीं चल सका है, पुलिस को शक है कि राजू का पूरा गैंग है और हो सकता है कि ये दोनों मामले एक ही गैंग से जुड़े हों।
उसके जिस्म पर गहरी चोट के निशान हैं, पूरे शरीर में स्किन इंफेक्शन है। पैरों में पस पड़ गई है। इस लड़की को असलम नाम का एक शख्स अस्पताल में छोड़ कर भाग गया था।
एनजीओ ने की मदद
एनजीओ शक्तिवाहिनी के कार्यवाहक रविकांत के मुताबिक हैरानी की बात है कि लड़की जीटीबी अस्पताल में 23 नवंबर से भर्ती है, लेकिन अब तक उसका मेडिकल नहीं कराया गया। जबकि अस्पताल में पुलिस चौकी भी है और रेप क्राइसिस सेंटर भी है। सबसे ज्यादा ताज्जुब इस बात का है कि आरोपी असलम इसे हर रोज देखने भी आ रहा था। बुधवार की सुबह जब वो अस्पताल पहुंचा तो एनजीओ के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़ित लड़की के मुताबिक
जून के महीने में उसे पश्चिम बंगाल से अगवा किया गया। फिर उसे गाजियाबाद में असलम नाम के शख्स को 50 हजार में बेचा गया। उसे कई शहरों में ग्राहकों के साथ भेजा जाता था। हर रोज उसके साथ कम से कम 10 लोगों ने रेप किया और मना करने पर उसे तमाम तरह की यातनाएं दी गईं।
दिल्ली पुलिस का जवाब
वहीं, 23 नवंबर से हाथ पर हाथ धरे बैठे रही दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामला दूसरे राज्य का है। एक दूसरे मामले में पश्चिम बंगाल की ही एक और नाबालिग लड़की को देहव्यापार में धकेलने, सिगरेट से जलाने, नशे की गोलियां देने और मारपीट के आरोप में राजू उर्फ दानिश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक दानिश दो सगी बहनों को पश्चिम बंगाल से नौकरी का झांसा देकर दिल्ली ले आया और उन्हें न्यू उस्मानपुर के इलाके में एक घर में रखा।
अभी एक बहन के बारे में पता नहीं चल सका है, पुलिस को शक है कि राजू का पूरा गैंग है और हो सकता है कि ये दोनों मामले एक ही गैंग से जुड़े हों।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल, जिस्मफरोसी, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, देहव्यापार, शक्तिवाहिनी, West Bengal, Flesh Trade, Shaktiwahini