ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में फंस कर बच्चे आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं
नई दिल्ली:
ब्लू व्हेल चैलेंज गेम खेलते हुए बच्चों द्वारा आत्महत्या तक के कदम उठाये जाने के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे में राजधानी के एक निजी अस्पताल ने मौजूदा माहौल को देखते हुए हेल्पलाइन की शुरूआत की है. फोर्टिस अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान विभाग ने भारत में ब्लू व्हेल चैलेंज में भाग लेने वाले बच्चों द्वारा उठाए जा रहे वीभत्स कदमों के मामलों को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे संचालित होने वाली हेल्पलाइन की शुरूआत की है.
पढ़ें: ब्लू व्हेल से बचे अलेक्जेंडर ने साझा की पीड़ा, कहा- 'एक मौत का ऐसा जाल जिसे चाहकर भी नहीं छोड़ सकते'
अस्पताल के अनुसार यह हेल्पलाइन ऐसे सभी बच्चों के लिए उपलब्ध है जो इस गेम में भाग लेते हुए भारी मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं. अपने परिवारों में किशोरों के बीच व्यवहार में नकारात्मक बदलाव देख रहे लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं. हेल्पलाइन 83768-04102 के माध्यम से लोग विशेषज्ञों से खुलकर बातचीत कर सकते हैं और तुरंत मदद प्राप्त कर सकते हैं.
VIDEO: ब्लू व्हेल के चक्कर में चली गई एक और मासमू की जान
हेल्पलाइन मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. समीर पारिख के दिशानिर्देशन में संस्थान के मनोविज्ञानियों और मनोचिकित्सकों द्वारा चलाई जा रही है.
(इनपुट आईएएनएस से)
पढ़ें: ब्लू व्हेल से बचे अलेक्जेंडर ने साझा की पीड़ा, कहा- 'एक मौत का ऐसा जाल जिसे चाहकर भी नहीं छोड़ सकते'
अस्पताल के अनुसार यह हेल्पलाइन ऐसे सभी बच्चों के लिए उपलब्ध है जो इस गेम में भाग लेते हुए भारी मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं. अपने परिवारों में किशोरों के बीच व्यवहार में नकारात्मक बदलाव देख रहे लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं. हेल्पलाइन 83768-04102 के माध्यम से लोग विशेषज्ञों से खुलकर बातचीत कर सकते हैं और तुरंत मदद प्राप्त कर सकते हैं.
VIDEO: ब्लू व्हेल के चक्कर में चली गई एक और मासमू की जान
हेल्पलाइन मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. समीर पारिख के दिशानिर्देशन में संस्थान के मनोविज्ञानियों और मनोचिकित्सकों द्वारा चलाई जा रही है.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं