विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

दिल्ली और आसपास बढ़ी ठंड और कोहरा, यातायात प्रभावित, 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं

दिल्ली और आसपास बढ़ी ठंड और कोहरा, यातायात प्रभावित, 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं
दिल्ली में कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज हल्का कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण 30 ट्रेनों का परिचालन देरी से हो रहा है और छह ट्रेनों के चलने का समय दोबारा तय किया गया है.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा है कि हवाई यातायात प्रभावित नहीं हुआ है. यहां का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री ज्यादा था.

मौसम विज्ञान अधिकारी के मुताबिक सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर 97 फीसदी नमी दर्ज की गई. सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर दृश्यता 2000 दर्ज किया गया जबकि तीन घंटे के बाद यह गिर कर 600 मीटर हो गया.

अधिकारी ने कहा कि आकाश साफ रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, ठंड, कोहरा, दिल्ली में कोहरा, Delhi, Fog, Cold, Fog In Delhi