विज्ञापन
This Article is From May 31, 2020

केंद्रीय मंत्री की पार्टी के नेता के फार्महाउस पर फायरिंग, गार्ड को लगी गोली

हमलावर ने करीब 5 राउंड फायरिंग की और दहशत फैला दी. गोली लगने से हरिनाथ वहीं गिर पड़ा. उसके बाद हमलावर वहां से भाग गया.

केंद्रीय मंत्री की पार्टी के नेता के फार्महाउस पर फायरिंग, गार्ड को लगी गोली
घायल गार्ड का अस्पताल में इलाज चल रहा है
नई दिल्ली:

बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के माइनॉरिटी मोर्चा के चेयरमैन मोहम्मद शमीम सैफी के फार्महाउस पर रविवार सुबह फायरिंग हुई, जिसमें फार्महाउस में तैनात सुरक्षा गार्ड के दोनों पैरों में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक वारदात सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब एक शख्स सैफी के फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहा था. जब 50 साल के सुरक्षा गार्ड हरिनाथ ने उसे रोकने की कोशिश की तो हमलावर ने हरिनाथ के दोनों पैरों में गोली मार दी.

हमलावर ने करीब 5 राउंड फायरिंग की और दहशत फैला दी. गोली लगने से हरिनाथ वहीं गिर पड़ा. उसके बाद हमलावर वहां से भाग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हरिनाथ को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. निहाल विहार पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com