नई दिल्ली:
दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस कॉम्प्लेक्स में बनी इमारत पर्ल्स बिजनेस पार्क में रविवार को भीषण आग लग गई। 10 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल में आग लगी और देखते ही देखते नीचे की कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। शीशे से बनी इस खूबसूरत इमारत में नीचे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है और ऊपरी हिस्से में कुछ दफ्तर हैं, जबकि कई मंजिलें खाली पड़ी हैं।
आग की सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियां और 2 हाइड्रोलिक क्रेन मौके पर पहुंचीं, बाद में 6 और गाड़ियां बुलाईं गईं, लेकिन ऊपरी हिस्से में आग होने के कारण आग को काबू करने में कई घंटे लग गए। हाइड्रोलिक क्रेन के जरिए आग बुझाने के लिए पानी ऊपर तक पहुंचाया गया। गनीमत ये रही पूरी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
इस इमारत के आसपास कई होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मेट्रो स्टेशन और अस्पताल हैं। पुलिस ने भीषण आग को देखते हुए आसपास के इलाके को खाली करवा दिया था।
आग की सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियां और 2 हाइड्रोलिक क्रेन मौके पर पहुंचीं, बाद में 6 और गाड़ियां बुलाईं गईं, लेकिन ऊपरी हिस्से में आग होने के कारण आग को काबू करने में कई घंटे लग गए। हाइड्रोलिक क्रेन के जरिए आग बुझाने के लिए पानी ऊपर तक पहुंचाया गया। गनीमत ये रही पूरी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
इस इमारत के आसपास कई होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मेट्रो स्टेशन और अस्पताल हैं। पुलिस ने भीषण आग को देखते हुए आसपास के इलाके को खाली करवा दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं