विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2020

दिल्ली: नकली घी बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बवाना इलाके में एक नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. नकली घी बनाने के मामले में फैक्टरी मालिक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली: नकली घी बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने बवाना इलाके में एक नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. नकली घी बनाने के मामले में फैक्टरी मालिक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नकली घी से भरी 284 पेटियां भी बरामद की गई हैं. गिरफ्तार आरोपियों में संदीप ,अक्षय ,रोहित ,रतन और अंकेश है. संदीप फैक्टरी मालिक है.

o0eppibo

पुलिस के मुताबिक जानकारी मिली थी कि बवाना में एक फैक्ट्री में नकली घी बन रहा है उसके बाद फ़ूड एंड सप्लाई विभाग के साथ सर्वे कर फैक्टरी में छापेमारी की गई और घी के सैंपल की जांच की गई तो पूरा घी नकली निकला. 

fgsan6tg

बता दें कि ये घी वनस्पति तेल और डालडा मिलाकर बनाया जा रहा था. पुलिस ने नकली घी से भरी 284 पेटी और बड़ी मात्रा में घी बनाने का सामान और मशीनें बरामद की हैं. फैक्टरी मालिक समेत फैक्टरी में काम कर रहे सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तात कर लिया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: