विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को जमैका में लुटेरों की गोली से मारे गए एक भारतीय नागरिक के परिवार को मदद का आश्वसान दिया. इसी सप्ताह की शुरुआत में जमैका की राजधानी किंग्स्टन में भारतीय नागरिक राकेश तलरेजा के घर में घुसकर लुटेरों ने लूटपाट की और गोली मारकर राकेश की हत्या कर दी. सुषमा ने शनिवार को ट्वीट किया, "तलरेजा परिवार के साथ हुई घटना के बारे में सुनकर मैं बेहद दुखी हूं. मेरी सांत्वना आपके साथ है."
विदेश मंत्री ने कहा, "जमैका में भारतीय उच्चायोग इस मामले की जांच करेगा और हर प्रकार से आपकी सहायता करेगा." मीडिया में आई खबरों के अनुसार, 25 वर्षीय राकेश महाराष्ट्र के वसई के रहने वाले हैं. गुरुवार की शाम हथियारों से लैस कुछ लुटेरे अचानक किंग्स्टन स्थित उनके घर में घुस गए. राकेश दो अन्य भारतीय नागरिकों के साथ इस घर में रह रहे थे.
लुटेरों ने बंदूक की नोक पर पहले राकेश के साथियों से उनके फोन और नकदी लूट ली. उसके बाद वे इमारत के प्रथम तल पर स्थित राकेश के कमरे में घुसे. राकेश से उसका फोन छीनने के बाद लुटेरों ने उनकी पीठ में तीन गोलियां मारीं. घर से फरार होने से पहले लुटेरों ने घर के अन्य सदस्यों पर भी गोलियां चलाईं.
लुटेरों को फरार होने के बाद राकेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घर के दो अन्य सदस्यों के पैर में गोलियां लगी हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. राकेश किंग्स्टन में गहनों की एक दुकान पर काम करते थे. दुकान का मालिक अपने कर्मचारियों को रोजाना वेतन देता था.
सुषमा ने भारतीय उच्चायोग से घटना की पूरी जानकारी मांगी है और उच्चायोग को घायल भारतीय नागरिकों के इलाज में हर प्रकार की मदद करने और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भी कहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Talreja family - I am sorry to know about this tragedy. My hearfelt condolences. /1 @hcikingston
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 11, 2017
विदेश मंत्री ने कहा, "जमैका में भारतीय उच्चायोग इस मामले की जांच करेगा और हर प्रकार से आपकी सहायता करेगा." मीडिया में आई खबरों के अनुसार, 25 वर्षीय राकेश महाराष्ट्र के वसई के रहने वाले हैं. गुरुवार की शाम हथियारों से लैस कुछ लुटेरे अचानक किंग्स्टन स्थित उनके घर में घुस गए. राकेश दो अन्य भारतीय नागरिकों के साथ इस घर में रह रहे थे.
Indian High Commission in Jamaica will follow up this case with the Police and help you in all possible manner. /2 @hcikingston
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 11, 2017
लुटेरों ने बंदूक की नोक पर पहले राकेश के साथियों से उनके फोन और नकदी लूट ली. उसके बाद वे इमारत के प्रथम तल पर स्थित राकेश के कमरे में घुसे. राकेश से उसका फोन छीनने के बाद लुटेरों ने उनकी पीठ में तीन गोलियां मारीं. घर से फरार होने से पहले लुटेरों ने घर के अन्य सदस्यों पर भी गोलियां चलाईं.
Also, pl ensure best possible treatment to the injured Indian nationals and coordinate with the affected families. /2 @hcikingston
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 11, 2017
लुटेरों को फरार होने के बाद राकेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घर के दो अन्य सदस्यों के पैर में गोलियां लगी हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. राकेश किंग्स्टन में गहनों की एक दुकान पर काम करते थे. दुकान का मालिक अपने कर्मचारियों को रोजाना वेतन देता था.
Indian High Commission in Jamaica - Please send me a detailed report of this unfortunate incident./1 @hcikingston pic.twitter.com/7FIzfgPhWz
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 11, 2017
सुषमा ने भारतीय उच्चायोग से घटना की पूरी जानकारी मांगी है और उच्चायोग को घायल भारतीय नागरिकों के इलाज में हर प्रकार की मदद करने और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भी कहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज, जमैका, मृत भारतीय, परिवार, मदद का भरोसा, Foreign Minister, Sushma Swaraj, Jamaica, Dead Indian, Family, Promised To Help