
मालवीय नगर के रबर गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए एयर फोर्स की मदद ली गई है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पिछले 16 घंटे से लगी है आग
आग बुझाने के लिए एयर फोर्स की मदद ली गई है
ट्रक का टैंक फटने की वजह से लगी रबर गोदाम में आग
यह भी पढ़ें : दिल्ली के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना का बॉम्बी ऑपरेशन जारी
ललित सैनी ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान दमकल और एयरफोर्स दोनों को शुक्रिया कहा.उन्होंने कहा कि दमकल और एयरफोर्स ने बहुत अच्छा काम किया है.आपको बता दें कि मालवीय नगर इलाके में एक रबर के गोदाम में मंगलवार शाम पांच बजे से भीषण आग लगी है. अब तक फ़ायर ब्रिगेड की 80 गाड़ियां मौक़े पर पहुंचीं हैं. 16 घंटे की मशक्कत के बाद भी अब तक आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है.आग बुझाने में और वक़्त लग सकता है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आग बुझाने के लिए एयरफ़ोर्स से मदद मांगी, जिसके बाद एयरफ़ोर्स के हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. एहतियातन आसपास के सभी घरों को ख़ाली करा लिया गया है.आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर नेहरू प्लेस और ग्रेटर कैलाश से भी आग की लपटें और काला धुआं दिख रहा था. फ़िलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली : मालवीय नगर में रबर के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर 30 दमकल की गाड़ियां
VIDEO: दिल्ली: रबर के गोदाम में लगी आग 16 घंटे बाद भी बेकाबू, एयरफ़ोर्स के हेलीकॉप्टर से हो रहा है पानी का छिड़काव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं