विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

दिल्‍ली वक़्फ़ बोर्ड अनियमितता मामले में कोर्ट पहुंचा प्रवर्तन निदेशालय

ED ने कहा है कि मामले में आरिपियों हामिद अली और कौसर इमाम के मोबाइल को ज़ब्त किया गया था लेकिन बाद उस मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को रिलीज़ कर दिया गया था. इसके साथ ही ED ने मोबाइल फोन को रिलीज करने के आदेश को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में चुनौती दी है.

दिल्‍ली वक़्फ़ बोर्ड अनियमितता मामले में कोर्ट पहुंचा प्रवर्तन निदेशालय
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड अनियमितता मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कोर्ट पहुंची. ED ने कहा है कि मामले में आरिपियों हामिद अली और कौसर इमाम के मोबाइल को ज़ब्त किया गया था लेकिन बाद उस मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को रिलीज़ कर दिया गया था. इसके साथ ही ED ने मोबाइल फोन को रिलीज करने के आदेश को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में चुनौती दी है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने ED की याचिका पर नोटिस जारी किया. कोर्ट ने इस मामले में कौसर इमाम और हामिद अली को नोटिस जारी किया है. 

ये भी पढ़ें -

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com