दिल्ली पुलिस ने 50 करोड़ की फिरौती (Ransom) मांगने के आरोप में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया. आरोप है कि उसने जेल में रहने के दौरान फर्जी सरकारी अफसर (Fake Officer) बनकर फिरौती मांगी थी. फिलहाल वो दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उसने जेल से ही फिरौती मांगी थी. खुद को एक बड़ा सरकारी अफसर बताते हुए पीड़ित को कहा कि उसके खिलाफ एक जांच शुरु हुई है. मामले को सेटल करने के एवज में पैसे मांगे.
पुलिस ने उसके 2 सहयोगी, जो जेल के बाहर थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है. जुलाई के पहले हफ्ते में केस दर्ज किया गया था. सुकेश अभी रोहिणी जेल में बंद है.
इससे पहले, AIADMK के शशिकला खेमे को पत्ती चुनाव चिन्ह दिलवाने के आरोप में अरेस्ट हुआ था. सुकेश उसके पास से कैश और लक्जरी गाड़िया बरामद हुई थीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं