विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

EWS पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुलाई आपात बैठक

EWS पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुलाई आपात बैठक
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने EWS कोटे के तहत होने वाले दाखिले के मुद्दे पर आज एक आपात बैठक बुलाई है। असल में इस कोटे के तहत होने वाले एडमिशन में स्कूलों की बच्चों के माता-पिता शिकायत कर रहे हैं।

साथ ही शिक्षा विभाग की टीमों ने अलग-अलग प्राइवेट स्कूल में जाकर मुआयना किया है जिसमें दाखिले के समय में स्कूल किस तरह बर्ताव अभिभावक के साथ कर रहे हैं उस रिपोर्ट की भी समीक्षा होगी।

आपको बता दें कि इस बार दिल्ली सरकार ने EWS कोटे में दाखिले का काम अपने हाथ में ले लिया है। यानी ऑनलाइन आवेदन के बाद लाटरी के ज़रिये सरकार निजी स्कूलों को बता रही है कि उसको इस कोटे में किसको दाखिला देना है। लेकिन जब माता-पिता दाखिले के लिए स्कूल जा रहे हैं तो उनको स्कूल की तरफ खड़ी की जा रही बहुत सी परेशानियों की शिकायत सरकार को मिल रही है। दोपहर एक बजे ये बैठक दिल्ली सचिवालय में होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, नर्सरी एडमिशन, ईडब्ल्यूएस, मनीष सिसोदिया, Delhi Government, Nursery Admission, EWS Admission, Manish Sisodiya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com