विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

अपने ही घर की छत पर पानी की टंकी में मिला डीयू के लापता छात्र का शव

अपने ही घर की छत पर पानी की टंकी में मिला डीयू के लापता छात्र का शव
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: पिछले दो दिन से लापता दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र का शव सोमवार शाम पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में स्थित उसके घर में छत पर लगी पानी की टंकी में मिला.

पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र चौधरी (24) दिल्ली विश्वविद्यालय में बी.कॉम का छात्र था. वह मंडावली में अपने परिवार के साथ रहता था और पिछले दो दिन से लापता था.

वह पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था और परिवार के सदस्यों के सवालों को टाल रहा था. वह शनिवार को लापता हो गया और उसके परिवारवालों ने रविवार को पुलिस से संपर्क किया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने चौधरी परिवार के मकान की छत से दुर्गंध आने की शिकायत की, जिसके बाद पानी की टंकी का ढक्कन खोला गया, जिसमें भूपेंद्र का शव पाया गया.

शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह का पता चल सकेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विश्वविद्यालय, पूर्वी दिल्ली, मंडावली, भूपेंद्र चौधरी, बी.कॉम, DU Student, Water Tank, Delhi University, Mandawali, B.Com, Bhupendra Chaudhary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com