विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

डीयू के कॉलेज ने जीएन साईबाबा को कैंपस में बिना इजाजत लिए आने से मना किया

डीयू के कॉलेज ने जीएन साईबाबा को कैंपस में बिना इजाजत लिए आने से मना किया
जीएम साईबाबा की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज ने माओवादियों के साथ कथित संबंध रखने के एक मामले में जमानत पर रिहा डीयू के प्रोफेसर जी.एन. साईबाबा को पहले से इजाजत लिए बिना कॉलेज परिसर में प्रवेश नहीं करने को कहा है। इसके लिए उसने 'कानून व्यवस्था' की समस्याओं का हवाला दिया है।

साईबाबा को दी कार्रवाई की चेतावनी
साईबाबा को भेजे एक पत्र में कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय शर्मा ने हाल ही में उनके कालेज के दौरों को 'अनाधिकृत एवं अवांछित आचरण' करार दिया है और उन पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

पत्र में कहा गया है, 'हमारे संज्ञान में यह बात आई हैं कि आप कॉलेज की कक्षा में आए और विद्यार्थियों के साथ बातचीत की। संचालन निकाय ने निलंबन के दौरान बिना लिखित इजाजत के कक्षाओं में प्रवेश करने के आपके अनाधिकृत आचरण को गंभीरता से लिया है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विश्वविद्यालय, जीएन साईबाबा, डीयू, रामलाल आनंद कॉलेज, Delhi University, DU, Ramlal Anand College, GN Saibaba
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com