विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

दिल्ली में डेंगू मरीजों का आंकड़ा सौ के करीब, हफ्तेभर में 40 नए मामले सामने आए

दिल्ली में डेंगू मरीजों का आंकड़ा सौ के करीब, हफ्तेभर में 40 नए मामले सामने आए
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 90 मामले सामने आए हैं। पिछले सप्ताह डेंगू के 40 नए मामले आए। स्थानीय निकाय की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, एक से 23 जुलाई के बीच दिल्ली में डेंगू के 62 मामले सामने आए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 16 जुलाई तक इस रोग के कुल 50 मामले सामने आए थे। उनमें से मई में छह और जून में 15 मामले थे। स्थानीय निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछली गिनती के बाद से अभी तक 40 नए मामले सामने आए हैं। शहर में अब तक डेंगू के कम से कम 90 मामले आए हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, डेंगू, Dengue, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com