
दिल्ली में वायु प्रदूषण
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिवाली की रात पटाखों की गूंज.
दिल्ली में प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचा.
वायु गुणवत्ता बहुत ही खराब है दिल्ली में.
दिल्ली में 24 घंटे में 22 सिगरेट जितना प्रदूषण, न पीने वालों के भी होने लगे फेफड़े खराब
दिवाली की सुबह की बात करें तो औसत रूप से मेट्रो शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नज़र डाल लेते हैं.
दिवाली के बाद मेट्रो सिटी का हाल : एयर क्वालिटी इंडेक्स
- कोलकाता: 358 (बहुत ख़राब)
- दिल्ली: 325 (बहुत ख़राब)
- मुंबई: 232 (ख़राब)
- बेंगलुरु: 130 (औसत)
- चेन्नई: 104 (औसत)
CPCB ने पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण-रोधी उपकरण नहीं लगाने पर तेल कंपनियों को भेजा नोटिस
दिल्ली में दिवाली के अगले दिन यानी गुरुवार की सुबह धुंद की मोटी चादर देखी गई. वहीं अक्षरधाम मंदिर के पास भी भयावह नजारा था. जिसकी झलक आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.
Thick layer of smog blankets South Block in #Delhi pic.twitter.com/FebOKFIhgf
— ANI (@ANI) November 8, 2018
कोर्ट ने पुलिस से इस बात को सुनिश्चित करने को कहा था कि प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री नहीं हो और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में संबंधित थाना के एसएचओ को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा और यह अदालत की अवमानना होगी. हांलाकि दिल्ली पुलिस ने पटाखे चलाने के लिए कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. दिल्ली के कमला नगर इलाक़े से कई लोग हिरासत में लिए गए. इसके अलावा दिल्ली के दूसरे इलाक़ों से भी लोगों को हिरासत में लिए जाने की ख़बर है.Thick layer of smog engulfs Delhi; visuals from near Akshardham Temple. pic.twitter.com/K02CO18o5r
— ANI (@ANI) November 8, 2018
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए Air Purifier की जमकर हो रही है खरीददारी, 500 करोड़ तक पहुंचा कारोबार
आनंद विहार, आईटीओ और जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में प्रदूषण का बेहद उच्च स्तर दर्ज किया गया. मयूर विहार एक्सटेंशन, लाजपत नगर, लुटियंस दिल्ली, आईपी एक्सटेंशन, द्वारका, नोएडा सेक्टर 78 समेत अन्य स्थानों से न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है. शहर में प्रदूषण निगरानी केंद्रों के ऑनलाइन संकेतकों ने ‘खराब' और ‘बेहद खराब' हवा की गुणवत्ता का संकेत दिया. रात आठ बजे के करीब पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में तेजी से वृद्धि हुई. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार पीएम 2.5 और पीएम 10 का 24 घंटे का औसत क्रमश: 164 और 294 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा.
सफर ने गुरुवार को हवा की गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में रहने का अनुमान जताया जबकि इस साल 2017 के मुकाबले कम हानिकारक पटाखे छोड़े गए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदूषण का स्तर बुधवार और गुरुवार को सुबह 11 बजे और रात तीन बजे के बीच चरम पर रहेगा.
VIDEO: पटाखे पर बैन का अनोखा विरोध
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं