पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी।
नई दिल्ली:
साउथ ईस्ट दिल्ली के हाई प्रोफाइल लाजपत नगर में हुए गोपाल सिंधी रेस्टोरेंट के मालिक पप्पू वासुदेव मसंद की हत्या में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मनीष और रोबिन शामिल है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली है। इस मामले में सागर और एक नाबालिग की पुलिस को तलाश है।
बिल में डिस्काउंट न करने पर विवाद
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी अपने दोस्तों के साथ 23 मई को रात में करीब नौ बजे लाजपत नगर में पप्पू के रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए थे। वहां उनका खाने का बिल 1085 हो गया। उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक से बिल में डिस्काउंट की डिमांड की और बात उसी पर बढ़ गई। रेस्टोरेंट के मालिक ने मनीष के दोस्त सागर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद चारों लड़के वहां से वापस चले गए। मनीष ने एक दोस्त को जमरूदपुर छोड़ा और कोटला मुबारकपुर आ गया। इसी बीच उस दोस्त का फोन मनीष के पास आया कि यार बड़ी बेइज्ज़ती हो गई है। वापस चलते हैं सबक सिखाना है।
बेइज्जती से गुस्से में आकर मारी गोली
साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक वापस चारों रेस्टोरेंट पहुंचे और रेस्टोरेंट मालिक पप्पू को मनीष ने एक गोली मारी, जो उनके सीने पर लगी और उनकी मौत हो गई। आरोपियों के भागने के दौरान रेस्टोरेंट के सामने पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का नम्बर नोट किया था, जिसके आधार पर पुलिस की छानबीन आगे बढ़ती रही। कार का नंबर नाएडा का था इसलिए पुलिस ने नाएडा अथॉरिटी से कार के बारे में पता किया। पता चला कि कार दो बार बेची जा चुकी है। फिर जांच करते-करते पुलिस कार के आखिरी मालिक मनीष तक पहुंच गई। इसके बाद पहले मनीष और फिर उसके दोस्त रोबिन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सागर और एक नबालिग की तलाश है।
दोनों फरार आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस सभी को पुलिस रिमांड पर लेगी और क्राइम सीन का रिक्रिएशन करेगी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर भी किया जा चुका है।
बिल में डिस्काउंट न करने पर विवाद
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी अपने दोस्तों के साथ 23 मई को रात में करीब नौ बजे लाजपत नगर में पप्पू के रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए थे। वहां उनका खाने का बिल 1085 हो गया। उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक से बिल में डिस्काउंट की डिमांड की और बात उसी पर बढ़ गई। रेस्टोरेंट के मालिक ने मनीष के दोस्त सागर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद चारों लड़के वहां से वापस चले गए। मनीष ने एक दोस्त को जमरूदपुर छोड़ा और कोटला मुबारकपुर आ गया। इसी बीच उस दोस्त का फोन मनीष के पास आया कि यार बड़ी बेइज्ज़ती हो गई है। वापस चलते हैं सबक सिखाना है।
बेइज्जती से गुस्से में आकर मारी गोली
साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक वापस चारों रेस्टोरेंट पहुंचे और रेस्टोरेंट मालिक पप्पू को मनीष ने एक गोली मारी, जो उनके सीने पर लगी और उनकी मौत हो गई। आरोपियों के भागने के दौरान रेस्टोरेंट के सामने पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का नम्बर नोट किया था, जिसके आधार पर पुलिस की छानबीन आगे बढ़ती रही। कार का नंबर नाएडा का था इसलिए पुलिस ने नाएडा अथॉरिटी से कार के बारे में पता किया। पता चला कि कार दो बार बेची जा चुकी है। फिर जांच करते-करते पुलिस कार के आखिरी मालिक मनीष तक पहुंच गई। इसके बाद पहले मनीष और फिर उसके दोस्त रोबिन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सागर और एक नबालिग की तलाश है।
दोनों फरार आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस सभी को पुलिस रिमांड पर लेगी और क्राइम सीन का रिक्रिएशन करेगी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर भी किया जा चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, साउथ दिल्ली, लाजपत नगर, रेस्टोरेंट मालिक की हत्या, दो गिरफ्तार, South Delhi, Lajpat Nagar, Restaurent Owners Murder Case, Two Arrested, Delhi Police