कोरोनावायरस के संकट में बहुत सारे लोग निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. इनमें बच्चे भी कम पीछे नहीं हैं. इस सामाजिक-आर्थिक और स्वास्थ्य पर पड़े इस बड़े खतरे के बीच लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं बच्चे. ऐसे में दिल्ली की दो जुड़वां बहनें सामने आई हैं, जो इस मुसीबत की घड़ी में बिना कोई डोनेशन लिए लोगों की मदद कर रही हैं. 16 साल की जुड़वां बहनें- अशीर और असीस कंधारी, अभी अपने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट के इंतजार में हैं लेकिन उनके अंदर इतना हौसला है कि वो अपने दोस्तों अमन बांका और आदित्य दूबे के साथ मिलकर कोविड-19 हेल्पलाइन चला रही हैं.
दोनों बहनें खाने-पीने के स्टॉलों-दुकानों, डिलीवरी सर्विस, कॉलेज स्टूडेंट्स और वॉलंटियर्स की मदद से जरूरतमंदों तक खाना और मेडिकल सप्लाई पहुंचा रही हैं. अशीर ने कहा, 'परिवार के कुछ करीबी लोगों की Bercos और Big Jar जैसे फूड जॉइंट्स से जान-पहचान थी. हमने उनसे कॉन्टैक्ट किया. उन्होंने खाना बनाया. हमने Swiggy से कॉलेबरेट किया ताकि हम खाना डिलीवर कर सकें. बहुत से लोगों ने भी खुद से खाना डिलीवर किया. बहुत से लोग वॉलंटियर के तौर पर जुड़े, उनसे मदद मिली.'
इन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों से काफी मदद मिली है. हिंदू कॉलेज और स्टीफंस कॉलेज के छात्रों ने ग्राउंड पर बतौर वॉलंटियर उनकी मदद का जिम्मा उठाया है. यहां तक कि उन्हें दिल्ली पुलिस से भी मदद मिली है.
अशीर ने बताया, 'एक लेडी ने हमें रात के 3 बजे कॉल किया कि उनकी बेटी को 103 डिग्री बुखार है. मुझे याद है कि मैंने रात के 3 बजे पुलिस को कॉन्टैक्ट करके उन्हें जरूरी दवाइयां बताईं. फिर पुलिस ने मां-बेटी से संपर्क किया और उनके घर जाकर उन्हें दवाइयां दीं. कुछ दिनों बाद उनकी कॉल आई और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अब ठीक है.'
अशीर और असीस की मां भवरीन ने बताया कि दोनों लड़कियों ने मदद के लिए स्थानीय प्रशासन को भी खूब तंग किया. उन्होंने बताया, 'दोनों मदद मिलने तक वहां के विधायक और डीएम को संपर्क करती रहीं. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने हम बड़ों की अपेक्षा बच्चों की बातें बेहतर ढंग से सुनीं.'
कंधारी बहनों की COVID-19 relief helpline का नंबर है- 9529863506. उनकी यह हेल्पलाइन 24x7 खुली होती है, जहां आप वॉइसमेल छोड़ सकते हैं. अभी तक इन जुड़वां बहनों ने दिल्ली के अलावा देश के 30 शहरों में लोगों की मदद की है.
Video: पैसे की कमी के चलते कम्युनिटी किचन को चलाना हुआ मुश्किल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं